Begusarai News: दुर्गा पूजा के बीच बेगूसराय में 200 लोगों पर धारा 107 के तहत एक्शन, बड़ी वजह आई सामने
Begusarai News दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। वीरपुर थाना क्षेत्र में लगभग 200 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी और शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने के लिए काम कर रही है। साथ ही लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है।
संवाद सूत्र, वीरपुर (बेगूसराय)। Begusarai News: दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है। इसके तहत वीरपुर थाना क्षेत्र में करीब 200 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। उक्त जानकारी थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने को लेकर वीरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दो सौ लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि मेले में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। साथ ही अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर ,वीरपुर, मैदा बभनगामा ,सहुरी सहित विभिन्न गांवों में दुर्गा पूजा एवं मेले का आयोजन किया जाता है।
धारा 107 क्या है?
किसी शहर के मोहल्ले में कोई व्यक्ति शांति भंग करता है और समझाने पर भी नहीं मानता तो उस व्यक्ति के विरूद्ध लोक शांति कायम रखने के लिए एक प्रार्थना पत्र एम.डी.एम. के न्यायालय में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 में दिया जाता है जिसमें शांति भंग करने सम्बन्धी तथ्यों का उल्लेख किया जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।