Begusarai News: बखरी में दिल दहलाने वाली वारदात, ईंट-पत्थर से कूचकर युवक की हत्या; इलाके में दहशत
Begusarai News बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। नवीन कुमार नामक व्यक्ति अपनी साली के ससुराल आया था और रात में पीने खाने को निकला था। सुबह उसका शव मिला जिसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय)। Begusarai News: बखरी थाना क्षेत्र के सलौना एवं महादेवचक सङक में सरस्वती स्थान एवं चूङा मिल के समीप गुरूवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवक की पहचान 40 वर्षीय नवीन कुमार पिता महेश सोनार साकिन तेलिया पोखर, थाना नगर, जिला बेगूसराय के रूप में हुई है। जो बुधवार को अपनी साली के ससुराल बखरी नगर के सलौना आया हुआ था।
सुबह घटनास्थल पर शव को देख लोगों ने इसकी सूचना सलौना निवासी उसके साढू स्व.सुबोध कुमार के स्वजनों को दी। खबर के फैलते ही लोगों की भारी भीङ घटनास्थल पर जमा हो गई। सूचना पर बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
अपराधियों की पहचान के लिए पास के चैती दुर्गा मंदिर में लगे सीसी टीवी को खंगाला जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवीन रात के लगभग नौ बजे अपने साला व एक अन्य व्यक्ति के साथ पीने खाने को निकले थे। तभी रास्ते में पुलिस ने उनमें से एक व्यक्ति को पकङ लिया। जबकि नवीन दोनो साला बहनोई वहां से भाग निकला। सुबह घटनास्थल पर उसका शव पङा मिला। जिसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था।
नवीन के साथ रहे उसका साला भी सूबह घटनास्थल के समीप कुछ दूरी पर घायल अवस्था में मिला है। जिसे लोगों ने उठाकर उसे घर पहुंचाया। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। स्वजनों का आरोप है कि युवक को ईंट पत्थर से कूचकर मारने की बात कह रहे हैं। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की सभी बिंदुओं से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सत्य सामने आएगा। बहरहाल घटना को लेकर स्वजनों और गांव में सनसनी देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें
Siwan News: सिवान की बेटी ने कर दिया कमाल, बड़े पद पर हुईं तैनात; पूरे शहर में हो रही तारीफBihar Bijli News: गांव वाले नहीं लगवा रहे थे स्मार्ट मीटर, फिर बिजली कंपनी ने निकाला गजब का उपाय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।