Move to Jagran APP

Begusarai News: बछवाड़ा बाजार से कुख्यात शंकर कुंवर गिरफ्तार, लूट-हत्‍या और डकैती समेत कई मामले हैं दर्ज

Begusarai News बछवाड़ा पुलिस ने शनिवार शाम को रूदौली पंचायत के रहने वाले 35 वर्षीय कुख्‍यात शंकर कुंवर को बछवाड़ा बाजार से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर थाना में वर्ष 2017 में हत्या एससी एसटी व आर्म्स एक्ट दलसिंहसराय थाना में वर्ष 2017 में आर्म्स एक्ट बछवाड़ा थाना में अलग-अलग वर्षों में चार अलग-अलग लूट व आर्म्स एक्ट का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

By Prabhat Kumar Jha Edited By: Prateek Jain Updated: Sun, 28 Jul 2024 02:47 PM (IST)
Hero Image
शंकर कुंवर को थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने शनिवार की शाम बछवाड़ा बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय)। थाना क्षेत्र के रूदौली पंचायत के भरौल निवासी जयकांत कुंवर के 35 वर्षीय पुत्र शंकर कुंवर को थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने शनिवार की शाम बछवाड़ा बाजार से गिरफ्तार कर लिया।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि शंकर कुंवर के विरुद्ध समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर थाना में वर्ष 2017 में हत्या, एससी एसटी व आर्म्स एक्ट, दलसिंहसराय थाना में वर्ष 2017 में आर्म्स एक्ट, बछवाड़ा थाना में अलग-अलग वर्षों में चार अलग-अलग लूट व आर्म्स एक्ट का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

तेघड़ा थाना में वर्ष 2020 में डकैती, बरौनी थाना में वर्ष 2020 में लूट, वीरपुर थाना में वर्ष 2021 में डकैती के दौरान जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट का मामला लंबित हैं।

शंकर कुंवर बेगूसराय नगर थाना में वर्ष 2023 में जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र के वरडीह निवासी एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत पिंटू कुमार को बेगूसराय सुभाष चौक के समीप गोली मारकर हत्या करने का आरोपित है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया।

पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो की मौत

रविवार की सुबह बरौनी थाना क्षेत्र के पीपरा देवस के समीप एनएच 28 किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्चे समेत दो की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पीपरा देवस बाबा थान वार्ड सात निवासी बलराम यादव के 12 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार व स्व. कपिल देव यादव के 20 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, धर्मवीर सड़क किनारे गढ्ढे में भैंस धोने गया था। गहरे पानी में भैंस के जाने पर धर्मवीर भैंस निकालने पानी में उतरा और गहरे पानी में चला गया। धर्मवीर को डूबता देख नंदन कुमार उसे बचाने के क्रम में खुद भी डूब गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गढ्ढे में अवैध खनन के कारण पानी का थाह नहीं मिलता। दोनों की मौत खनन के कारण बने गहरे गढ्ढे में डूबने से हुई है। सदर अस्पताल पहुंचे स्वजनों ने बताया कि नंदन की शादी 11 जुलाई को ही हुई थी।

यह भी पढ़ें - 

जीजा के प्यार में पागल साली की करतूत जान कांप जाएगी रूह, सगे भाई की रॉड से पीट-पीटकर ले ली जान

लुटेरी 'IAS दुल्‍हन' ने फेसबुक पर युवक से की दोस्‍ती, लड़के के घर पर रहकर कर दी बड़ी गलती; हो गया भंडाफोड़

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।