Begusarai News: बेगूसराय में कई टुकड़ों में काट कर प्राइवेट शिक्षक की हत्या, पैर-हाथ और सिर अलग-अलग जगह फेंका
Begusarai News बेगूसराय में चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी बिट्टू कुमार की नृशंस हत्या हुई। बदमाशों ने शव को अलग-अलग टुकड़ों में काटकर ठिकाना लगाया। पुलिस ने धड़ सिर पैर और हाथ अलग-अलग स्थानों से बरामद किए। मृतक के मित्र सुमित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही हत्या का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।
संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय)। Begusarai News: बेगूसराय में बदमाशों ने चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया दो पंचायत स्थित कसहा निवासी देवेंद्र यादव के 26 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार की नृशंस हत्या कर दी। सोमवार की शाम चकिया पुलिस ने प्लास्टिक के बोरे में बंद शव बरामद किया है। हत्यारों ने शव को अलग-अलग टुकड़ों में काटकर ठिकाना लगाया था।
चकिया पुलिस ने बिट्टू का धड़ चकिया से वही सिर, पैर व हाथ तीन किलोमीटर दूर रूपनगर गुप्ता लखमिनिया बांध के दक्षिण एक गड्ढे में पानी में उपलाता बरामद किया है। समीप के एक खेत से एक कटा हुआ पैर बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिमरिया धाम स्थित कोचिंग सेंटर संचालक बिट्टू बीते शनिवार की सुबह पटना जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद शाम तक घर वापस नहीं लौटा। स्वजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं लगने पर चकिया पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने रूपनगर से दो- तीन प्लास्टिक और जूट की बोरियां भी बरामद किया है।
दो भाइयों में बड़ा बिट्टू अविवाहित था
बिट्टू के पिता कामगार हैं, वहीं दो भाइयों में बड़ा बिट्टू अविवाहित था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मृतक के मित्र बरियाही निवासी सुमित कुमार को हिरासत में लेकर पू्छताछ शुरू की है। एसपी मनीष, सदर डीएसपी- टू भास्कर रंजन, चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी पूछताछ में जुटे हैं।
सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन ने बताया कि जल्द ही हत्या का पर्दाफाश करते हुए संलिप्त बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर ग्रामीण हत्या से सहमे हैं और इस संबंध में कुछ नहीं बता रहे हैं। पुलिस हर पहलुओं पर बारीकी से जांच कर हत्या के कारणों की पड़ताल व हत्यारों की गिरफ्तारी में जुटी है।
ये भी पढ़ेंBuxar News: बक्सर में जज के सामने आया वकील को आया हार्ट अटैक, तड़पते हुए गई जान; सीपीआर भी नहीं किया काम
Bihar Bijli News: गांव वाले नहीं लगवा रहे थे स्मार्ट मीटर, फिर बिजली कंपनी ने निकाला गजब का उपाय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।