Begusarai News: बछवाड़ा जंक्शन का पुराना दर्द नहीं हो पा रहा दूर, यात्रियों की शिकायत का कोई असर नहीं
Begusarai News बछवाड़ा जंक्शन पर यात्रियों को परेशानी हो रही है क्योंकि पश्चिमी ओवी कंप्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट घर बंद है। यात्रियों को टिकट कटाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जाना पड़ता है जो काफी दूर है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और यात्रियों ने रेल प्रशासन से टिकट घर खोलने की मांग की है। इसके अलावा सरायगढ़-पाटलिपुत्र के बीच 16 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय)। Begusarai News: बछवाड़ा जंक्शन के पश्चिमी ओवी कंप्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट घर लगातार बंद रखे जाने से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। दैनिक यात्री सुरो निवासी श्याम कुमार झा, शंभूनाथ झा, संजीव झा, भूषण झा, प्रमोद साह आदि ने बताया कि नारेपुर पश्चिम, झमटिया, बेगमसराय, रानी, गोधना, फतेहा, दादुपुर, विशनपुर सहित विभिन्न जगहों से प्रतिदिन हजारों यात्री जिला मुख्यालय बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर सहित विभिन्न जगहों के लिए ट्रेन पकड़ने बछवाड़ा जंक्शन पहुंचते हैं।
टिकट कटाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जाना पड़ता है
उन्हें टिकट कटाने के लिए जंक्शन के पूर्वी छोर पर स्थित प्लेटफार्म संख्या एक स्थित टिकट घर पहुंच कर टिकट लेना पड़ता है। बछवाड़ा जंक्शन का विस्तार तो कर दिया गया, परंतु जंक्शन पर अभी भी सिर्फ एक ही टिकट काउंटर रहने से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं दैनिक रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन से बछवाड़ा जंक्शन के पश्चिमी ओवी कंप्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट घर को शुरू करवाने की मांग की है। ऐसे में रेलवे को इस समस्या पर जल्द से जल्द ध्यान देने की जरूरत है, ताकि यात्रियों की परेशानी दूर हो सके।
बछवाड़ा जंक्शन का एक टिकट घर लंबे समय से बंद
सरायगढ़-पाटलिपुत्र के बीच आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन
आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए सरायगढ़ एवं देवघर के मध्य आगामी 31 दिसंबर तक 05573/05574 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अधिसूचना जारी की गई थी। परंतु, अब सरायगढ़-देवघर स्पेशल को 16 अक्टूबर से से सरायगढ़ एवं पाटलिपुत्र के मध्य चलाई जाएगी।
रेल सूत्रों के मुताबिक 05573 सरायगढ़-पाटलिपुत्र स्पेशल 16 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 04.20 बजे खुलकर 04.48 बजे सुपौल, 05.55 बजे सहरसा, 06.25 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 07.08 बजे मानसी, 07.20 बजे खगड़िया, 07.53 बजे बेगूसराय, 08.15 बजे बरौनी, 08.45 बजे बछवाड़ा, 09.20 बजे शाहपुर पटोरी, 10.10 बजे हाजीपुर एवं 10.25 बजे सोनपुर रुकते हुए 11.40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
Bihar Train News: 16 अक्टूबर से बंद हो जाएगी देवघर से चलने वाली यह ट्रेन, भागलपुर होकर लगाती है फेरे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।वापसी में ट्रेन के लौटने की टाइमिंग और रूट
वापसी में 05574 पाटलिपुत्र-सरायगढ़ स्पेशल 16 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से दोपहर में 12.15 बजे खुलकर 12.58 बजे सोनपुर, 01.10 बजे हाजीपुर, 01.55 बजे शाहपुर पटोरी, 02.35 बजे बछवाड़ा, 03.10 बजे बरौनी, 03.38 बजे बेगूसराय, संध्या 04.53 बजे खगड़िया, 05.16 बजे मानसी, 05.55 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 07.30 बजे सहरसा, 08.10 बजे सुपौल रुकते हुए 09.30 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी। ये भी पढ़ेंBhagalpur News: भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले, तीन जगहों पर बनेंगे रेलवे ओवरब्रिज; यात्रियों को मिलेगी सुविधाBihar Train News: 16 अक्टूबर से बंद हो जाएगी देवघर से चलने वाली यह ट्रेन, भागलपुर होकर लगाती है फेरे