Bihar News: बेगूसराय में चौर के पानी में डूबने से दो युवतियों की मौत, घास काटने के दौरान की घटना
बेगूसराय में चौर के पानी में डूबने से दो युवतियों की मौत हो गई। यह घटना घास काटने के दौरान घटी। कुंती गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। कुंती को बचाने मनीषा भी पानी में दौड़ पड़ी। कुंती को बचाने के दौरान मनीषा पानी में डूब गई। घटना की सूचना पूरे आग की तरह फैल गयी एवं भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी। परिजन ने बताया कि मनीषा शादीशुदा है।
By rupesh kumarEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Fri, 29 Sep 2023 05:08 PM (IST)
संवाद सूत्र, बेगूसराय : शुक्रवार की सुबह खोदावंदपुर प्रखंड के बजही तारा चौर के पानी में डूबने से दो युवतियों की मौत हो गई है। मृत दोनों युवती की पहचान खोदावंदपुर पंचायत वार्ड एक टोला बजही निवासी विनोद महतो की 19 बेटी पत्नी मनीषा देवी एवं उसी टोला के भूषण महतो की 16 वर्षीय पुत्री कुंती कुमारी के रूप में हुई।
कुंती इंटर की छात्रा बताई गई है। स्वजनों ने बताया कि मनीषा अपने 10 वर्षीय भाई हर्ष उर्फ बटोही एवं पड़ोसी कुंती कुमारी के साथ घास काटने चौर गई थी। जहां घास काटने बाद चौर के पानी में घोंघा चुनने लगी। उसी दौरान कुंती गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। कुंती को बचाने मनीषा भी पानी में दौड़ पड़ी।
पानी में गोता लगा दोनों के शवों को किया बाहर
कुंती को बचाने के क्रम में मनीषा पानी में डूब गई। मनीषा और कुंती को डूबते देख दौड़ता हुआ हर्ष अपने घर आया और स्वजनों को जानकारी दी कि मनीषा और कुंती डूब गई है। गांव के लोग भागे-भागे चौर में पहुंचे तथा पानी में गोता लगाकर पानी से दोनों को बाहर निकला। घटना की सूचना पूरे आग की तरह फैल गयी एवं भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी।आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सीएचसी पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने दोनों शव को आवश्यक कागजी प्रक्रिया करने के लिए पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्वजनों ने बताया कि मनीषा शादीशुदा है। इसी वर्ष मनीषा की शादी हसनपुर थाना क्षेत्र के शासन गांव में हुआ है।
यह भी पढ़ें: पूर्वी चंपारण: बेटे पर बुजुर्ग पिता की हत्या का आरोप, कुल्हाड़ी से वार करने के बाद खुद ही ले गया था अस्पताल
यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Crime: पत्नी और बहनोई के बीच चल रहा था लव अफेयर, विरोध करने पर पति की गोली मारकर हत्या
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।