Bihar Teacher News: बेगूसराय के शिक्षकों की सैलरी को लेकर खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने जारी किया बड़ा निर्देश
बेगूसराय जिला शिक्षा विभाग ने दीपावली और छठ पर्व से पहले शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों का वेतन भुगतान शुरू कर दिया है। डीपीओ ने प्रखंड शिक्षाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को 22 अक्टूबर तक वेतन विपत्र जमा करने का निर्देश दिया है। यदि वेतन विपत्र समय पर नहीं मिलता तो बीईओ और प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे। ऐसे में प्रधानाध्यापक को जल्द से जल्द शिक्षा विभाग को सूची देनी होगी।
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। BPSC Teacher Salary: जिला शिक्षा विभाग ने दीपावली व छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया अभी से आरंभ कर दी है। डीपीओ स्थापना रविंद्र कुमार साह ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षाधिकारियों सहित सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि 22 अक्टूबर तक सभी का वेतन विपत्र कार्यालय को उपलब्ध करा दें, ताकि सभी का वेतन ससमय भुगतान कराया जा सके।
अगर 22 अक्टूबर तक वेतन विपत्र कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया जाता है और किसी का वेतन भुगतान लंबित रह जाता है तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित बीईओ और प्रधानाध्यापकों की होगी।
बेगूसराय में शिक्षिका ने शिक्षक पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप
बेगूसराय के बलिया प्रखंड क्षेत्र के शादीपुर दियारा मध्य विद्यालय की एक शिक्षिका ने थाना में आवेदन देकर एक शिक्षक पर अभद्र व्यवहार के साथ जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आवेदन के आलोक में पुलिस अधिकारी व पुलिस बल पहुंचकर मामले की छानबीन की।थाना को दिए आवेदन में मध्य विद्यालय शादीपुर की पीडि़त शिक्षिका उत्तर प्रदेश के अंबेदकर नगर जिला निवासी शर्मिला कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय पहुंच हाजिरी बनाकर जब कार्यालय से निकली तो एक स्कार्पियो विद्यालय परिषर में आकर रूकी और उससे विद्यालय के शिक्षक शुभम कुमार के साथ आधे दर्जन लोग उतरकर मेरे पास आए।शिक्षक शुभम ने मुझसे प्रधानाध्यापक राम नरेश राय के विरूद्ध थाना में दिए गए आवेदन में गवाह बनने को कहा। गवाही नही देंगे तो गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी दी। जांच के बाद थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को विद्यालय के शिक्षक शुभम कुमार के द्वारा आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पर मारपीट का आरोप लगाया गया था।
जबकि शुक्रवार को शिक्षिका के द्वारा शिक्षक शुभम कुमार के विरूद्ध आवेदन दिया गया है। दोनों पहलू पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीईओ सुरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि शिक्षक शुभम कुमार एवं शिक्षिका शर्मिला के द्वारा आवेदन दिया गया है। बीईओ ने कहा कि जल्द ही जांच के बाद इस मामले पर कोई फैसला लिया जाएगा। बता दें कि स्कूल में आए दिन शिक्षकों के बीच विवाद होता रहता है। शिक्षक कभी शराब पीकर आ जाते हैं तो कभी प्रधानाध्यापक के साथ किसी न किसी बात पर भिड़ जाते हैं।
Bihar Teacher News: बिहार के BPSC शिक्षक हो जाएं सावधान, शिक्षा मंत्री लेने जा रहे बड़ा एक्शन; बढ़ेंगी मुश्किलेंBihar Teacher News: दूसरे राज्य के BPSC शिक्षकों की नौकरी पर खतरा, इस शर्त को पूरा नहीं किया तो सेवा होगी समाप्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।