'CAA से क्यों हो रहा पेट में दर्द...', BJP सांसद ममता बनर्जी-अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी पर भड़के
CAA Implementation And Bihar Politics नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए पर हो रही विपक्षी दलों की बयानबाजी को लेकर बिहार से भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने इसे लेकर ममता बनर्जी अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने वोट बैंक की राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
एएनआई, बेगूसराय/पटना। Bihar Poltiics : देश में सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद से इस पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इसी क्रम में बुधवार बिहार से भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी विपक्षी दलों के नेताओं पर जमकर हमला बोला है।
सीएए को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी को भी सीएए से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। यह नागरिकता छीनता नहीं, बल्कि देता है।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एआईएमअईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला।
वोट के लालच में नहीं देख रहे दुर्दशा : गिरिराज
दरअसल, उनसे पूछा गया था कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सीएए लागू होने से पाकिस्तान के लोगों को नौकरी मिलेगी।असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में कहा है कि धर्म के आधार पर कानून नहीं बन सकता है। ममता बनर्जी कह रही हैं कि लोगों को हिंदु-मुस्लिम में बांटने का काम किया जा रहा है।
इसके जवाब में भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि चाहे ममता बनर्जी हों, चाहे अरविंद केजरीवाल हों या फिर चाहे असदुद्दीन ओवैसी हों। सबके पेट में दर्द हो रहा है। सबकी दवा अलग-अलग है और रोग भी अलग-अलग है।केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तानी नहीं, भारतवंशियों को नागरिकता दी जा रही है। शायद आप वोट के लालच में इन भारतवंशियों की दुर्दशा को नहीं समझ रहे हैं।
सिंह ने एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि हमें याद है कि पाकिस्तान से 4-5 साल पहले कुछ तीर्थ के नाम पर वीजा लेकर आए थे। उनका वीजा खत्म हो गया था।मीडिया ने पूछा कि ऐसे तो आप जेल चले जाएंगे, तब उक्त शख्स ने बताया कि मैं जेल क्यों नहीं जाऊंगा। वो फटे हुए टेंट में था। अपनी बेटी को निकाला और कहा कि ये मेरी बेटी है मैं इसे स्कूल नहीं भेजता। अगर मैं स्कूल भेज दूं तो ये घर वापस नहीं आएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।