पीएम मोदी की जनसभा के बाद RJD समर्थकों का फूटा गुस्सा, गिरिराज सिंह का पोस्टर जलाने व चाकू घोंपने का वीडियो वायरल; मामला दर्ज
Bihar Politics बिहार के बेगूसराय में 2 मार्च को पीएम मोदी की जनसभा हुई। वहीं दूसरे ही दिन रविवार को प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह का पोस्टर जलाए जाने व चाकू घोंपे जाने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होने से कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए हैं। इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। उलाव हवाई अड्डे पर दो मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में अपार भीड़ से राजग कार्यकर्ता उत्साहित हैं। वहीं, दूसरे ही दिन रविवार को प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह का पोस्टर जलाए जाने व चाकू घोंपे जाने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होने से आक्रोशित हो गए हैं।
इसको लेकर सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने मुफस्सिल थाना में प्रसारित वीडियो उपलब्ध कराते हुए शिकायत की है। पुलिस उनका बयान अंकित कर प्राथमिकी की प्रक्रिया में जुट गई है।
प्रसारित वीडियो में तीन-चार युवक प्रधानमंत्री की जनसभा से संबंधित पोस्टर को आग लगाते एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के चित्र में चाकू घोंपते दिख रहे हैं। युवक गिरिराज सिंह के कभी कंकौल (बेगूसराय का एक गांव) नहीं आने की बात कहते हुए गुस्सा प्रकट करते दिख रहे हैं।
चाकू घोंपते हुए अपशब्द बोले जाने की जानकारी मिली
सांसद प्रतिनिधि ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि शनिवार रात 10 बजे कंकौल एसएच-55 के समीप स्थित कंकौल विद्यालय में राजद समर्थित आपराधिक तत्वों एवं गुंडों के एकत्रित होने एवं केंद्रीय मंत्री के पोस्टर में लगे चित्र को चाकू घोंपते हुए अपशब्द बोले जाने की जानकारी मिली थी।
इसके पूर्व भी प्रधानमंत्री की जनसभा को बाधित करने के उद्देश्य से 29 फरवरी को शाम सात बजे दूसरी पार्टी के रोड शो के क्रम में रमजानपुर के समीप भाजपा के प्रचार वाहन को क्षतिग्रस्त कर चालक की पिटाई की गई थी।
इस संबंध में भी सदर डीएसपी को सूचना दी गई थी। हालांकि, दैनिक जागरण इंटरनेट पर प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।यह भी पढ़ें-Bihar College News: बिहार के 156 डिग्री कॉलेजों के अनुदान पर संकट, शिक्षकों की Salary पर भी आया अपडेट
Bihar News: 18 मार्च से शुरू हो रही एक से आठवीं तक की परीक्षा... इस बार के एग्जाम में बदल जाएगा सबकुछ, ये होगा पैटर्न
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।