Move to Jagran APP

Nitish Kumar: महज 20 मिनट रुके और बगैर कुछ कहे चले गए सीएम, हैरान रह गए MLA; सब ठीक तो है?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सिमरिया धाम स्थित छठ घाट और कल्पवास मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। हालांकि वे महज 20 मिनट ही रुके और बिना किसी से बातचीत किए चले गए। साधु-संतों ने उनका अभिवादन किया लेकिन सीएम ने उनसे भी कोई बात नहीं की। स्थानीय विधायक ने कहा कि वे सीएम से सिमरिया धाम में स्थाई थाना निर्माण की मांग करना चाहते थे।

By Saroj Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 06 Nov 2024 05:23 PM (IST)
Hero Image
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरिया घाट पर चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया।
संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय)। सिमरिया धाम स्थित छठ घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने बुधवार को पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महज 20 मिनट रुके। वे जिले के विधायक, साधु संतों या फिर मीडिया से बगैर बातचीत किए निकल गए। साधु-संतों को प्रणाम करके अभिवादन स्वीकार किया। तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि सीएम के आगमन की प्रतीक्षा में रहे, लेकिन वे आए और बिना कुछ कहे चलते बने।

उन्होंने कहा, बोलने का हमें मौका मिलता तो सिमरिया धाम की सुरक्षा व्यवस्था में चूक में सुधार को लेकर सिमरिया धाम में स्थाई थाना निर्माण कराने की मांग रखते। हालांकि, सिमरिया धाम का बेहतर विकास हो रहा है। एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि सिमरिया धाम पर नवनिर्मित सीढ़ी घाट को पूरब राम घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र तक बढ़ाने की जरूरत है। इस दिशा में मुख्यमंत्री से मिलकर मांग की जाएगी।

मुख्यमंत्री आगमन को लेकर बनाया गया तोरणद्वार। फोटो- जागरण

सिमरिया धाम में हरकी पैड़ी की तरह कैनाल निकाला जाए। इससे सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान करने के लिए पानी रहेगा और श्रद्धालुओं को डूबने की संभावना नहीं रहेगी।  प्रदेश के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा कल्पवास मेला क्षेत्र एवं सीढ़ी घाट का निरीक्षण था। उनके कई कार्यक्रम होने की वजह से सिमरिया धाम में कम समय ही रुके।

जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धर्मशाला कल्पवास मेला क्षेत्र एवं सीढ़ी घाट का निरीक्षण किया। साथ ही सिक्स लेन सड़क पुल को अविलंब चालू करने का निर्देश दिया है। 

सिमरिया गंगा नदी तट पर बनाया गया छठ घाट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के उपरांत सिमरिया गंगा नदी तट पर जिला प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग द्वारा सीढ़ी घाट पर केले का पौधा लगाकर गंगा नदी तट को छठ घाट का स्वरूप दिया गया था। सीढ़ी घाट पर बरौनी पीएचसी द्वारा अस्थाई अस्पताल का निर्माण कराया गया था। यहां पर बरौनी पीएचसी प्रभारी डा. संतोष कुमार झा, मैनेजर संजय कुमार सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं हो, इसके लिए हाथीदह की तरफ से राजेंद्र पुल पर लगभग दो घंटे के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। चकिया थर्मल रेलवे केबिन के पास भी बंद कर सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक दी गई थी।

साथ ही जीरोमाइल गोलंबर पर पटना जाने वाले वाहनों को बछवाड़ा की तरफ रुट डाइवर्ट किया गया, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सड़क मार्ग पर किसी भी वाहनों का परिचालन नहीं हो। जीरोमाइल से सिमरिया धाम तक जगह-जगह चौक-चौराहों पर पुलिस बल एवं पदाधिकारी तैनात किए गए थे।

ये भी पढ़ें- By-Election In Bihar: कहीं बेटा तो कहीं बहू... उपचुनाव में परिवारवाद बन गया मुद्दा, बराबरी पर NDA और महागठबंधन

ये भी पढ़ें- बेलागंज में अचानक हो गई तेजस्वी और PK के प्रत्याशी की मुलाकात, क्या JDU को मिलेगा फायदा?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।