JDU के पूर्व MLA ने 31 वर्षीय लड़की से रचाई शादी, पूरे बिहार में हो रही Ram Balak Singh की चर्चा
49 वर्षीय पूर्व विधायक राम बालक सिंह ने 31 वर्षीय रबीना कुमारी से बाबा हरिगिरि धाम में शादी रचाई। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों ने मंदिर परिसर में विधिवत रस्म के साथ शादी की। सोमवार की रात वैसे तो और भी शादियां धाम परिसर में हुईं लेकिन इस विवाह को देखने पहुंचे बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
संंवाद सूत्र, गढ़पुरा (बेगूसराय)। सोमवार की रात्रि बाबा हरिगिरि धाम में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर से दो बार विधायक रहे 49 वर्षीय पूर्व विधायक राम बालक सिंह (Ram Balak Singh) ने एक 31 वर्षीय लड़की से शादी रचाई। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लड़की खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के सीताराम सिंह की 31 वर्षीय पुत्री रबीना कुमारी हैं। दोनों ने बाबा हरिगिरि धाम के नियम के अनुसार, अपने आधार कार्ड की छाया प्रति जमाकर रसीद कटवाई एवं मंदिर परिसर में विधिवत रस्म के साथ शादी की।
सोमवार की रात वैसे तो और भी शादियां धाम परिसर में हुईं, लेकिन इस विवाह को देखने पहुंचे बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
हरिगिरि धाम मंदिर प्रबंधन द्वारा जारी की गई शादी की रसीद। जागरण
हरिगिरि धाम कार्यालय के रजिस्टर तथा रसीद पर लड़का और लड़की के माता-पिता के भी हस्ताक्षर होते हैं। इसमें रसीद और रजिस्टर पर पूर्व विधायक राम बालक सिंह के गवाह के रूप में उनके बड़े भाई मुकेश कुमार का हस्ताक्षर हैं, जबकि दुल्हन रबीना कुमारी की ओर से रसीद और रजिस्टर पर उनकी माता रेखा देवी, पिता सीताराम सिंह तथा गवाह के रूप में चाचा अवधेश सिंह एवं भाई अविनाश कुमार के हस्ताक्षर हैं।
जानकारी के मुताबिक, राम बालक सिंह विभूतिपुर से 2010 में इसके बाद 2015 में जदयू से विधायक रह चुके हैं। बताते चलें कि पूर्व विधायक की पत्नी का निधन दो वर्ष पूर्व हो गया था। पहली पत्नी से उन्हें तीन पुत्री हैं। इसमें दो की शादी हो चुकी है।ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: 'पांच किलो अनाज बांटकर...' , यूपी में ये क्या बोल गए मुकेश सहनी? सियासत हुई तेज
ये भी पढ़ें- 'उस समय मैं भी NDA के साथ नहीं था, RJD ने...', उपेंद्र कुशवाहा को याद आई पुरानी बात; नए बयान से सियासत तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।