Move to Jagran APP

Begusarai News : बेगूसराय में दिनदहाड़े स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार, CCTV खंगाल रही पुलिस

बेगूसराय में मुंगेरीगंज के सोनरपट्टी से दिनदहाड़े माता दी ज्वेलर्स के संचालक के 47 वर्षीय पुत्र रवि रौशन की हत्या से स्थानीय व्यवसायियों और शहरवासियों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

By manish kumarEdited By: Yogesh SahuUpdated: Mon, 16 Jan 2023 10:57 PM (IST)
Hero Image
बेगूसराय में दिनदहाड़े स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार, CCTV खंगाल रही पुलिस
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज स्थित सोनरपट्टी में अज्ञात बदमाश ने माता जी ज्वेलर्स के संचालक रवींद्र प्रसाद के 47 वर्षीय पुत्र रवि रौशन कुमार उर्फ रेड्डू की गोली मार हत्या कर दी। गोलीबारी के बाद बदमाश अकेले ही हथियार लहराते हुए गली से निकलकर मुंगेरीगंज की तरफ फरार हो गया। रवि रौशन के सीने में दो गोली लगीं, जबकि बदमाश ने मौके पर तीन गोली चलाईं।

स्वजन गंभीर हालत में इलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के आइसीयू में इलाज के दौरान कुछ ही देर में रवि की मौत हो गई। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जाता है। सदर डीएसपी अमित कुमार व नगर थानाध्यक्ष रामनिवास घटनास्थल के समीप सीसीटीवी फुटेज की जांच में लगे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रवि रौशन उर्फ रेड्डू शहर के चर्चित स्वर्ण व्यवसायी थे। हाल के दिनों में भूमि खरीद फरोख्त के कारोबार में उसकी सक्रियता बढ़ गई थी। सोमवार की शाम पौने चार बजे गोली मारने वाला बदमाश उनसे मिलने पहुंचा और दुकान के अंदर ही दोनों में थोड़ी देर तक बात हुई। इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा।

इसी दौरान रवि रौशन के दुकान के बाहर निकलते ही बदमाश भी निकल गया और लगातार तीन गोली चला दीं। सीने में दो गोली लगते ही वह लहूलुआन होकर गिर गए और बदमाश पैदल ही मुंगेरीगंज चौक होते हुए भजनी टोला की तरफ भाग निकला।

जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार व नगर थानाध्यक्ष रामनिवास ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल शुरू की। फुटेज में दिख रहे एक बदमाश की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के दौरान पिस्टल की एक गोली रीढ़ की हड्डी में फंसी मिली है।

दिनदहाड़े हत्या से व्यवसायियों में आक्रोश

नगर थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र मुंगेरीगंज के सोनरपट्टी से दिनदहाड़े माता दी ज्वेलर्स के संचालक रवींद्र प्रसाद सिंह के 47 वर्षीय पुत्र रवि रौशन की हत्या से व्यवसायियों समेत शहरवासियों में आक्रोश है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे और हत्या की निंदा करते हुए पुलिस से हत्यारों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

नगर निगम की महापौर पिंकी देवी, पूर्व महापौर आलोक अग्रवाल, संजय कुमार सिंह, उपमहापौर अनिता राय, सांसद प्रतिनिधि सह अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर, जदयू नेता जवाहर लाल भारद्वाज, राजेश कुमार समेत अन्य ने आक्रोश व्यक्त करते हुए हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। बड़ी संख्या में मृतक के शुभचिंतक व विभिन्न व्यवसायिक संघ के प्रतिनिधि सदर अस्पताल में जुटे रहे।

सांसद प्रतिनिधि ने स्वजनों को दिलाया ढांढस

सोनरपट्टी में गोलीबारी व स्वर्ण व्यवसायी की हत्या की जानकारी मिलते ही सांसद प्रतिनिधि सह अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर घटनास्थल पहुंचे और शोक संतप्त स्वजनों को ढांढस बंधाया है। माता दी ज्वेलर्स के मालिक रवि रौशन की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बेगूसराय में अपराधी इतने बेखौफ हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है। यही कारण है कि अपराधी शहर के व्यस्ततम मुंगेरीगंज सोनर पट्टी में घुसकर दुकान में ही स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर देते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी व आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

क्या कहते हैं डीएसपी

सदर डीएसपी अमित कुमार ने घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल के बाद कहा कि हत्या की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। सीसीटीवी पड़ताल से स्पष्ट है कि बदमाश लूटपाट की नीयत से नहीं आया था। गोली मारने वाले बदमाश ने पहले दुकान में बैठकर रवि रौशन से बातचीत की और उसके बाद कुछ विवाद होने पर गोली मारी। प्रथम दृष्यता हत्या का कारण पुरानी रंजिश प्रतीत होता है। हत्या में शामिल बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।