बिहार के रामलला और वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खबर! महज इतने रुपये में धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन
इंडियन रेलवे पूर्व क्षेत्र से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरूआत करने जा रही है। भारत गौरव यात्रा के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 33 फीसद रियायत भी दी जा रही है। आठ रात और नौ दिन की इस धार्मिक यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है।
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड पूर्व क्षेत्र से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरूआत करने जा रही है। भारत गौरव यात्रा योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 33 प्रतिशत रियायत भी दी जा रही है। आठ रात व नौ दिन की इस धार्मिक यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है।
उक्त बातें रांची के टूरिज्म हेड अरविंद कुमार चौधरी ने शुक्रवार को बेगूसराय स्टेशन पर आयोजित प्रेस वार्ता के क्रम में दी।
उन्होंने कहा कि 18 मई को न्यू जलपाइगुड़ी से खुलने वाली यह पर्यटन ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए न्यू जलपाइगुड़ी, मालदा टाउन, रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, किउल व पटना में रूकेगी।
यात्रा के क्रम में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृन्दावन, अयोध्या का दर्शन करते हुए 26 मई को वापस लौट सकेंगे।