Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पुरुष वर्ग में मुकुल प्रभात और महिला वर्ग में वासवी भूषण बनी विजेता

बेगूसराय। खेल जहां बच्चों को अनुशासन सिखाता है वहीं खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। खेल व पढ़ाई के बीच संतुलन स्थापित करने वाले बच्चे जीवन के हर क्षेत्र में अव्वल रहते हैं। उक्त बातें एसपी योगेंद्र कुमार ने लोहियानगर स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित डिस्ट्रिक्ट बैटमिटन ओपेन टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 26 Jun 2022 07:39 PM (IST)
Hero Image
पुरुष वर्ग में मुकुल प्रभात और महिला वर्ग में वासवी भूषण बनी विजेता

बेगूसराय। खेल जहां बच्चों को अनुशासन सिखाता है वहीं खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। खेल व पढ़ाई के बीच संतुलन स्थापित करने वाले बच्चे जीवन के हर क्षेत्र में अव्वल रहते हैं। उक्त बातें एसपी योगेंद्र कुमार ने लोहियानगर स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित डिस्ट्रिक्ट बैटमिटन ओपेन टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। एसपी विभिन्न वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार का चेक देकर प्रोत्साहित किये।

टूर्नामेंट में मेन्स सिगल्स में मुकुल प्रभात और वूमन्स सिगल्स में वासवी भूषण विजेता बनी। अंडर 13 वूमन्स में उदिता कुमारी और मेन्स सिगल में आर्यन वंशीवाल विजेता बने। रविवार को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल समेत कई मैच खेले गए। अंडर 13 में उदिता कुमारी ने जयंती को 21-19, 21-05 से हरा कर विजेता बनी। आर्यन वंशीवाल ने मृणाल सिंह को रोमांचक मुकाबले में 23-21,21-17 से हरा कर जीत दर्ज किया। ग‌र्ल्स सीनियर में वासवी भूषण ने लवली कुमारी को 21-10, 21-06 से पराजित कर दिया। रविवार को ही खेले गए पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में केशव राज ने कुमार आद्या को 21-12,21-11, भरत राजन ने प्रियांशु को 21-16,18-21 व 21-19 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं रोमन ने मनोज कुमार मुन्ना को 21-19,21-19, मुकुल प्रभात ने आयुष राज को 21-10,21-11 से हरा कर सेमीफाइल में प्रवेश किया। मुख्य रेफरी संजय कुमार सिंहा और प्रदीप कुमार थे। आयोजन कमिटि में यशवंत कुमार, राजीव कुमार अम्बष्ठ, सन्नी, आशीष कुमार उर्फ टुल्लु आदि थे। पुरुष वर्ग के फाइनल डब्ल्स में विजेता बने प्रभात-अभिषेक:

पुरुष वर्ग के डब्लस में मुकुल प्रभात-अभिषेक की जोड़ी विजेता बनी। रोमांचक मुकाबले में मुकुल प्रभात-अभिषेक ने भरत रंजन-अंजनी की जोड़ी को 21-17,24-22 से हरा दिया। पुरुष डब्ल्स के क्वार्टर फाइनल में भरत रंजन, अंजनि ने मनोज कुमार मुन्ना-सबल की जोड़ी को 21-17, 22-20,सुजीत-विवेक ने रोमन-आयुष राज को 21-19,17-21,22-20 से हरा दिया। मुकुल-अभिषेक ने रौशन-कौस्तुक की जोड़ी को 21-13,21-15, कुमार आद्या- प्रियांशु ने संदीप-विपुल को 21-09,21-19 से हरा कर सेमीफाइनल खेला। सेमीफाइनल में मुकुल- अभिषेक ने कुमार आद्या-प्रियांशु,भरत रंजन-अंजनि ने सुजीत-विवेक को हरा कर सेमीफाइनल खेला।