Nal Jal Yojana: चुनाव नजदीक पर अब तक पूरी नहीं हो पाई नीतीश कुमार की यह खास योजना, यहां आज भी नल से नहीं टपक रहा पानी
Bihar News लोकसभा चुनाव नजदीक है लेकिन आज तक नीतीश कुमार की एक खास योजना किसी भी शहर या गांव में पूरी नहीं हो पाई है। सात निश्चय योजनाओं में से एक हर घर नल जल योजना में करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद इसका लाभ आमलोगों को नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा विभागीय अधिकारी से शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
संवाद सूत्र, मंसूरचक (बेगूसराय)। Bihar Nal Jal Yojana राज्य सरकार की महत्वपूर्ण सात निश्चय योजनाओं में से एक हर घर नल जल योजना में करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद इसका लाभ आमलोगों को नहीं मिल पा रहा है। लोगों को चापाकल का दूषित जल पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
जहां इस योजना के तहत पाइप बिछाए गए और नल प्वाइंट लगाए भी गए हैं, वहां के लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा विभागीय अधिकारी से शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कहते हैं लोग
समसा-एक पंचायत में लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। लोग चापाकल का अशुद्ध जल पीने को विवश हैं। अधिकारियों से इस बारे में शिकायत की, परंतु ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड नंबर दो में नल से एक बूंद जल नहीं टपका है।- प्रमोद कुमार ठाकुर, वार्ड सदस्यआदमी के साथ ही पशुओं के लिए पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। पिलाने के लिए जल का संकट हो गया है। गर्मी बढ़ेगी तो चापाकल के सूखने का भी डर सता रहा है। संबंधित अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए। - सागर महतो
गर्मी में पानी के कारण हमलोगों को नहाने एवं कपड़ा धोने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोग इंतजार में हैं कि कब नल से जल लोगों को मिलने लगेगा। इस बाबत कई बार आपूर्ति की बदहाल स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया गया, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है।- मृदुला शर्मा
स्टार्टर खराब रहने के कारण जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है लगभग दो महीने से स्टार्टर ख़राब है इस लिए पानी नहीं चल रहा है ठीक होते ही आपूर्ति चालू की जाएगी।- विनोद महतो
यह भी पढ़ें-'लालू जी इस उम्र में भी...', Rohini Acharya ने अपने ही पिता के लिए क्यों कह दिया ऐसा, अब BJP से फिर ठनेगीTejashwi Yadav: 'पीएम मोदी माहिर खिलाड़ी...', तेजस्वी यादव के इस बयान से मच सकता है घमासान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।