Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Awas Yojana: आवास की राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर होगी प्राथमिकी, ब्याज सहित वसूले जाएंगे पैसे

PM Awas Yojana अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर घर का निर्माण नहीं कराया है तो बता दें कि ऐसे लाभुकों पर नकेल कसी जा रही है। अगर एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया तो प्राथमिकी होगी एवं योजना की पूरी राशि ब्याज सहित वसूल की जाएगी। इस बात की जानकारी बीडीओ ने दी है।

By Arun Chandra JhaEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 03 Nov 2023 04:26 PM (IST)
Hero Image
PM Awas Yojana: आवास की राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर होगी प्राथमिकी, ब्याज सहित वसूले जाएंगे पैसे

संवाद सूत्र, गढ़पुरा (बेगूसराय)। प्रखंड के उन लाभुकों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि उठाकर काफी दिनों से घर का निर्माण नहीं कराया है।

अब उन लोगों पर प्राथमिकी कराई जाएगी और ब्याज सहित राशि की वसूली की जाएगी। बीडीओ हरि मोहन कुमार दुनही पंचायत के 19 लाभुकों के घर जाकर इस बाबत अंतिम चेतावनी गुरुवार को देते हुए कहा, एक सप्ताह के अंदर घर का निर्माण कार्य शुरू करें, अन्यथा प्राथमिकी अंकित कराई जाएगी।

लाभुकों को मिली चेतावनी

बीडीओ ने बताया कि दुनही पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक, जिनके द्वारा लंबे समय से राशि लेकर आवास का निर्माण नहीं कराया जा रहा है, उन लोगों को चेतावदी दी जा रही है।

ऐसे लाभुकों के घरों पर आवास पर्यवेक्षक ने आवास सहायक एवं गढ़पुरा थाना की पुलिस के साथ पहुंच कर अंतिम रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया तो प्राथमिकी होगी एवं योजना की पूरी राशि ब्याज सहित वसूल की जाएगी।

बीडीओ ने बताया कि लाभुकों को चेतावनी स्वरूप पहली बार उजला नोटिस, दूसरी बार लाल नोटिस और तीसरी बार अंतिम चेतावनी दी जा चुकी है।

लाभुकों के नाम की लिस्ट

दुनही पंचायत के लाभुकों में खेराज गांव की प्रभास देवी पति महेंद्र दास, रीता देवी पति रामबाबू दास, कनौसी गांव की कामो देवी पति शिव शंकर यादव, मंजुला देवी पति राजन दास, सुलेखा देवी पति संजय तांती, सिंघेश्वर प्रसाद यादव पिता मिश्री यादव और बेबी देवी पति रंजीत सिंह शामिल हैं।

इसके साथ ही भारती देवी पति सियाराम सिंह, सीता देवी पति विसो दास, किशुन देवी पति राम सागर यादव, मनिकपुर गांव के रंजीत मुखिया पिता रामेश्वर मुखिया, रामविलास सहनी पिता जनक सहनी और नारायण यादव पिता ढ़ोराय यादव भी शामिल हैं।

वहीं, दुनही गांव के राधा रानी देवी पति लक्ष्मण यादव, संजू देवी पति राम उदय रजक, कनौसी गांव के रामप्रवेश यादव पिता सिंघेश्वर यादव, फूलो देवी पति रामचंद्र यादव, मानिकपुर गांव के शोभा देवी पति तेतर यादव सज्जन यादव पिता अनिक यादव का नाम भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

आसमान से गिरेंगे उर्वरक और कीटनाशक, ड्रोन से होगा छिड़काव, पहले करना होगा ऑनलाइन आवेदन

ग्रुप-डी के लिए निर्गत नियुक्ति पत्र को रेल प्रशासन ने बताया फर्जी, ऐसे करें प्रमाणिकता कोसत्यापित