PM Modi Begusarai Visit: बेगूसराय में PM Modi के लिए कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था? केवल ये नेता मंच पर रहेंगे मौजूद
Bihar News 2 मार्च को पीएम मोदी बेगूसराय की यात्रा पर आने वाले हैं। इस दौरान वे बिहार के लोगों के लिए करीब 50 हजार करोड़ रुपये की राशि की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। वहीं पीएम की यात्रा के मद्देनजर दिन रात हवाई अड्डा में काम चल रहा है।
संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय)। Begusarai News: बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को दिन के दो बजे आएंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे करीब 50 हजार करोड़ रुपये की राशि से योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है।
अधिकारियों के साथ नेता भी ले रहे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
PM Modi Begusarai Visit: वहीं पीएम की यात्रा को देखते हुए दिन रात हवाई अड्डा में काम चल रहा है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, एसपीजी के अधिकारी, वायुसेना के अधिकारी, विशेष शाखा पटना के आइजी सुनील कुमार, जिले की डीआइजी राशिद जमां, डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी मनीष, सदर एसडीएम राजीव कुमार, एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार, एसडीपीओ बलिया राम विनय कुमार, एसडीपीओ मंझौल श्याम किशोर रंजन, एसडीपीओ तेघड़ा डा. रविंद्र मोहन प्रसाद सहित कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का संयुक्त रूप से मिलकर जायजा लिया।
पुलिस पदाधिकारी एवं एसपीजी के पदाधिकारी ने हेलीपैड, मंच स्थल, आम लोगों के आने जाने वाले मार्ग, सभा स्थल सहित अन्य मूलभूत बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए निरीक्षण किया एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान पथ निर्माण विभाग को हवाई अड्डा पर सड़क निर्माण कार्य पूरा करने, हवाई अड्डा को चारों तरफ ठोस बैरिकेडिंग करने सहित एनएच 31 पर से सभा स्थल तक बनाई गई दो सड़क को ठीक करते हुए बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। बैरिकेडिंग का काम अंतिम चरण में है।
सड़क बनाने का काम कल तक पूरा हो जाएगा
Begusarai News: सड़क बनाने का काम कल तक पूरा हो जाएगा। सभा स्थल पर हैंगिंग सिस्टम से टेंट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि जिला प्रशासन एवं एसपीजी के पदाधिकारी पीएम के रोड शो की भी तैयारी कर रहे हैं। अभी तक इस मामले में कोई ठोस जानकारी पीएमओ से नहीं मिली है।
जानकारी के अनुसार, उलाव हवाई अड्डा के पूरब की ओर मध्य में विशाल मंच बनवाया जा रहा है। उनका मंच पश्चिम से पूर्व की ओर तैयार कराया जा रहा है। हेलीपैड पर एक साथ तीन हेलीकाप्टर उतरेंगे। बुधवार की शाम वायुसेना के पायलट द्वारा उलाव हवाई अड्डा पर हेलीकाप्टर उतारकर अभ्यास किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।