Prashant Kishor ने कहानी के जरिए नीतीश कुमार पर कसा तंज, बेगूसराय में गांव-गांव घूमे; बोले- बिहार में जो राजा है...
Bihar Politics जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कुल 11.2 किलोमीटर तक की पदयात्रा की। इस दौरान वे छौड़ाही प्रखंड की छह पंचायतों के सात गांवों में गए। प्रशांत किशोर ने कहा कि जो सत्ता में बैठा है वह समाज से इतना दूर समाज से इतना कट गया है कि उसे पता ही नहीं कि समाज में हो क्या रहा है।
संवाद सहयोगी, छौड़ाही (बेगूसराय)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कुल 11.2 किलोमीटर तक की पदयात्रा की। इस दौरान वे छौड़ाही प्रखंड की छह पंचायतों के सात गांवों में गए।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जो सत्ता में बैठा है, वह समाज से इतना दूर, समाज से इतना कट गया है कि उसे पता ही नहीं कि समाज में हो क्या रहा है। किस्से-कहानियों में हम सुनते थे कि राजा वेश बदलकर राज्य में निकलते थे तो उन्हें राज्य की समस्याओं के बारे में पता चलता था।
इस पंक्ति को आप समझना चाहते हैं तो सारा गुण इसी में छुपा है, लेकिन बिहार में जो राजा है उसे पता ही नहीं कि उनके राज्य में हो क्या रहा है।
परोड़ा गांव में पदयात्रा करते प्रशांत किशोर।
चूंकि हर आदमी ये ही जाकर बताता है कि आपके राज्य में सब लोग बहुत खुश हैं। सब बहुत अच्छा चल रहा है। धीरे-धीरे उस आदमी को यकीन हो जाता है कि हमने लोगों के जीवन को सुधार दिया। जब आप जनता से कट जाएंगे तो आप इसी भ्रम में रहेंगे कि हमने सब कुछ कर दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।