राजेश कुमार हत्याकांड का पर्दाफाश, हत्या में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार
राजेश कुमार हत्याकांड का खुलासा हत्या में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार
By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2022 07:44 PM (IST)
राजेश कुमार हत्याकांड का पर्दाफाश, हत्या में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, बेगूसराय: बीते 11 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा में हुए राजेश कुमार हत्याकांड में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश करने का दावा किया है। इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा ढाला पाईप लाइन के समीप दस जुलाई की रात में कैथमा निवासी भास्कर यादव के पुत्र राजेश कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की मां जयमाला देवी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर घटना के उद्भेदन एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठन किया गया था। पुलिस की विशेष टीम ने लगातार सूचना संकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए कैथमा निवासी कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान हत्या में संलिप्तता स्वीकार किया तथा पूछताछ में हत्याकांड में शामिल अपने अन्य साथियों के संबंध में जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर कैथमा निवासी रविश कुमार उर्फ बेंगवा यादव को गिरफ्तार किया गया। रविश के पास से मृतक को फोन करके बुलाया जाने वाले नंबर का सिम मिला है। उसी नंबर से रविश कुमार उर्फ बेंगवा यादव अपना व्हाट्सअप चला रहा था, उसका मोबाइल भी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि राजेश की हत्या पूर्व से चली आ रही आपसी रंजिश के कारण हुई है। पूर्व में राजेश व कन्हैया कुमार के भाई के साथ विवाद हुआ था वहीं हत्या के 10-15 दिन पहले रविश कुमार उर्फ बेंगवा यादव के साथ विवाद में राजेश ने गोलीबारी की थी। इसी बदले की भावना के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। एसपी ने बताया कि राजेश की हत्या बदले की भावना से की गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।