Ram Mandir: 'अयोध्या तो झांकी है... काशी मथुरा बाकी है', प्राण प्रतिष्ठा के बाद BJP सांसद ने कर दिया बड़ा एलान
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ा बयान दिया। भाजपा सांसद ने कहा कि अयोध्या तो बस झांकी है काशी और मथुरा अभी बाकी है। सांसद यह भी कहा कि भारत के सनातन अब जाग चुके हैं। आज जहां भी देखा सभी प्रभु श्रीराम में लीन दिखाई दिए। सांसद ने कहा कि मंदिर तो 1947 में ही बन गया होता।
संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय)। अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है। प्रभु श्रीराम ने अपनी लीला पूरी दुनिया को दिखा दी है। अब लीला काशी और मथुरा में दिखाएंगे। अयोध्या तो झांकी है, काशी और मथुरा अभी बाकी है। उक्त बातें सोमवार की शाम सिमरिया गंगा नदी तट के जानकी पौड़ी घाट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं।
उन्होंने कहा कि भारत के सनातन अब जाग चुके हैं। आज जहां भी देखा, सभी प्रभु श्रीराम में लीन दिखाई दिए। गंगा समग्र का प्रयास बेहतर है। उन्होंने कहा कि गंगा साक्षात मां है और सूर्य साक्षात भगवान हैं। उन्होंने कहा 1947 में ही मंदिर बन गया होता, लेकिन उस समय के शासक ने मस्जिद बनाना चाहा, जिसका सनातनियों ने विरोध किया।
'आज रामलला विराजमान हो गए'
गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प और सनातनियों की इच्छा से आज रामलला विराजमान हो गए। गंगा समग्र के प्रांत संयोजक सह एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि आज भारत की सांस्कृतिक एवं अध्यात्म का स्वर्णिम दिन है। दो हजार लोगों ने एक लाख दीप प्रज्ज्वलित किए। इसमें गंगा ग्लोबल, आर्यभट्ट, साइकिल पे संडे टीम, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय सहित आसपास के लोगों द्वारा एक लाख दीप प्रज्ज्वलित किया गया। सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।कौन-कौन रहा मौजूद?
इस अवसर पर गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ लल्लू बाबू, राष्ट्रीय मंत्री सह प्रचारक रामाशंकर सिन्हा, जिला संयोजक दिलीप कुमार सिंह, गंगा डेयरी के निदेशक अखिलेश कुमार, बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, पूर्व विधायक ललन कुंवर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, प्रखंड प्रमुख शाम्हो मनोज कुमार, समरसता प्रमुख प्रेमशंकर, पूर्व जिला संयोजक अवधेश कुमार सिंह, वार्ड प्रतिनिधि कुमार राजा आदि उपस्थित थे। इस दौरान काशी वाराणसी से आए आचार्य राजेश, पंडित सत्यम, पंडित उज्जवल ने गंगा महाआरती की।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार के सामने लालू ने घुटने टेके...', केंद्रीय मंत्री के बयान से मचेगा सियासी बवाल
ये भी पढ़ें- Ram Mandir और राम भक्तों को लेकर ये क्या बोल गए तेजप्रताप यादव, प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही कह दी ऐसी बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।