Move to Jagran APP

बैडमिटन अंडर-15 में सक्षम व श्रीजा व अंडर-13 में असदुल्लाह व सौम्या चैंपियन

जागरण संवाददाता बेगूसराय बिहार बैडमिटन एसोसिएशन बेगूसराय द्वारा बिहार स्टेट सब जूनियर

By JagranEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 10:59 PM (IST)
Hero Image
बैडमिटन अंडर-15 में सक्षम व श्रीजा व अंडर-13 में असदुल्लाह व सौम्या चैंपियन

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : बिहार बैडमिटन एसोसिएशन बेगूसराय द्वारा बिहार स्टेट सब जूनियर ओपेने बैडमिटन टूर्नामेंट में गुरुवार को विभिन्न कटेगरी में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। अंडर-15 के पुरुष एकल में पटना के सश्रम वत्स और ग‌र्ल्स एकल में पटना की श्रीजा चैंपियन बनी।

जानकारी के अनुसार अंडर-15 के पुरुष डबल्स में पटना के पराग सिंह और मुंगेर के रणवीर सिंह की जोड़ी चैंपियन बनी। अंडर-15 के पुरुष एकल के फाइनल मैच में सक्षम वत्स ने रणवीर सिंह को 21-16, 21-13 और ग‌र्ल्स एकल में श्रीजा ने सौम्या भारती को 21-6, 21-15 से पराजित कर विजेता बनी। अंडर-15 पुरुष के युगल मुकाबले में पराग सिंह-रणवीर की जोड़ी ने पटना के अक्षर अर्थव-अमन कुमार (रोहतास) को 21-16, 23-21 और 21-13 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। अंडर-15 ग‌र्ल्स डबल्स में सौम्या भारती और श्रीजा ने जहूरी डुग्गर-सुहानी कुमारी (मुजफ्फरपुर) को 21-12, 21-16 से हरा कर विजेता बनी। विजेता खिलाड़ियों को बिहार बैडमिटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी के एन जायवसवाल, नगर आयुक्त अब्दुल हमीद, बेगूसराय जिला बैडमिटन संघ के चेयरमैन डा. रंजन कुमार चौधरी, सचिव मनीष कुमार, राजीव कुमार अम्बष्ठ, प्रदीप कुमार, जिला बैडमिटन संघ कटिहार के सचिव संजीव कुमार सिंह, एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक रोहित कुमार, मो. शहदी, मुजफ्फरपुर बैडमिटन एकेडमी के कोच नीरज कुमार, आनंद भारती, डा. संजीव कुमार ने पुरस्कृत किया। वहीं, अंडर-13 के पुरुष एकल में असदुल्लाह (मुंगेर) ने ईशांत राज (समस्तीपुर) को 21-18, 18-21 और 21-11 से हरा कर विजेता बना। ग‌र्ल्स एकल में सौम्या भारती ने मुजफ्फरपुर की सुहानी कुमारी के 21-16 और 21-11 से पराजित किया। पुरुष युगल मैच में असादुल्लाह-ईशांत राज की जोड़ी ने पटना के हर्षित राज-निहार कुमार को 21-6 और 21-15 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।