Move to Jagran APP

Bihar में अनुसूचित जाति की महिला के साथ बर्बरता! अर्धनग्न कर चटवाया थूक, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

छौड़ाही थाना क्षेत्र के बटराहा गांव से महिला के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है। यहां केस नहीं उठाने पर अनुसूचित जाति के एक परिवार पर हमला कर महिला को अर्धनग्न कर थूक चटवाया और मारपीट लूटपाट एवं दो राउंड फायरिंग भी की गई है। इस मामले में पुलिस जांच करने गई थी लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर पाई।

By Balwant Chaudhary Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Tue, 21 May 2024 10:57 PM (IST)Updated: Tue, 21 May 2024 10:57 PM (IST)
बिहार में अनुसूचित जाति की महिला के साथ बर्बरता

संवाद सहयोगी, छौड़ाही (बेगूसराय)। छौड़ाही थाना क्षेत्र के बटराहा गांव में केस नहीं उठाने पर अनुसूचित जाति के एक परिवार पर हमला कर महिला को अर्धनग्न कर थूक चटवाने की शिकायत थाने में की गई है।

इस दौरान मारपीट, लूटपाट एवं दो राउंड फायरिंग किए जाने की बात कही जा रही है। छौड़ाही पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर वापस लौट गई, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की।

एससी-एसटी थाने दर्ज कराई शिकायत

घायल बटराहा निवासी प्रमोद पासवान एवं अन्य घायलों का इलाज छौड़ाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इस संबंध में बाजितपुर गांव निवासी प्रमोद पासवान की मां लाखो देवी ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज नहीं होने पर मंगलवार को एससी-एसटी थाना बेगूसराय में आवेदन देकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

घायल ने क्या बताया?

घायल लाखो देवी ने बताया कि सोमवार की रात्रि छौड़ाही थाना क्षेत्र के बटराहा निवासी जमानत पर जेल से बाहर आए कई कांडों के आरोपित चंदन यादव उर्फ अंबुज कुमार, संजीव यादव एवं जगदीश यादव कुछ अज्ञात अपराधी हथियार से लैस होकर घर पहुंचे।

सभी पूर्व में किए गए एससी-एसटी केस उठा लेने अन्यथा हत्या कर देने की धमकी देने लगे। मना करने पर हथियार का भय दिखाकर सभी को घर से बाहर खींच कर सड़क पर ले आया और परिवार की महिला सदस्यों के साथ भी मारपीट एवं दुर्व्यवहार किया।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

विरोध करने पर चंदन यादव पिस्टल के बट से उसके पुत्र प्रमोद पासवान के हाथ पर मारकर उंगलियों को लहूलुहान कर दिया एवं हवाई फायरिंग करने लगा। उसके बाद चंदन यादव ने लाखो देवी को अर्धनग्न कर दिया तथा मां-बेटे को जबरन गांव समाज के सामने थूक चटवाया।

आरोपितों ने जेल से निकलने के बादी घटना को अंजाम

जेल से निकलने के बाद उक्त लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने कहा कि घटना का वीडियो भी मोबाइल में बनाया गया है।

घटना के संबंध में जानकारी के लिए छौड़ाही थाना अध्यक्ष से मोबाइल फोन पर बात करने की कोशिश की गई, परंतु थाना अध्यक्ष ने मोबाइल रिसीव नहीं किया।

ये भी पढ़ें-

Bihar Crime: बीच गांव शिक्षा सेविका की गर्दन रेत जिंदा जलाया, ग्रामीण बने रहे तमाशबीन

Bihar Dowry Cases: सुपौल में दहेज को लेकर दरिंदगी की हदें पार, हर महीने एक बेटी हो रही मौत का शिकार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.