Bihar Crime News : चचेरी साली की शादी में जीजा की मौत, मटकोर की रस्म के वक्त अचानक गले में लगी गोली
Bihar Crime News बिहार के बेगूसराय जिले में गढ़पुरा के मौजी हरि सिंह गांव में मटकोर की रस्म के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। युवक अपनी चचेरी साली की शादी में शरीक होने के लिए यहां आया हुआ था। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त युवक अपने साले के साथ था। इसी दौरान उसके गले में गोली लगी।
संसू, गढ़पुरा (बेगूसराय)। Bihar Crime News : बेगूसराय जिले में गढ़पुरा के मौजी हरि सिंह गांव के वार्ड तीन में रविवार शाम करीब 7:30 बजे मटकोर के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग में एक युवक को गले में गोली लग गई। इसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार रोशन बताया गया है। वह मनोज चौधरी का दामाद और चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरवासा गांव निवासी नंदकिशोर चौधरी का पुत्र था। घटना मौजी हरिसिंह ठाकुरबाड़ी के समीप की बताई जा रही है।
बखरी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
गश्ती के क्रम में घटनास्थल पर पहुंची बखरी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है। इस संबंध में बखरी थाना अध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि मृतक के गले में गोली लगी है। पोस्टपार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।घटना के बाद परिवार के लोग मौके से फरार हो गए। रात में फिर पुलिस पहुंची तो मनोज चौधरी के घर पर कोई नहीं मिला। इस घटना के संबंध में आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, मृतक जितेंद्र कुमार अपनी चचेरी साली की शादी में आया हुआ था। आरोप है कि शनिवार देर शाम मटकोर के दौरान साला-बहनोई फायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान फायरिंग के क्रम में गोली पिस्टल में ही फंस गई।
पिस्टल ठीक करने की कोशिश के दौरान अचानक गोली चल गई। गोली जितेंद्र के गले में जाकर लग गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। हालांकि, संजय चौधरी की पुत्री की शादी सोमवार को होने वाली है। संजय चौधरी और मृतक के ससुर मनोज चौधरी दोनों सहोदर भाई हैं।
यह भी पढ़ेंBanka News: शिव बारात देखने आए प्रेमी जोड़े की जबरन कराई शादी, गजब है दोनों की प्रेम कहानी, खाई ये कसम
Bihar News : सड़क हादसे में जदयू विधायक चोटिल, ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में चार घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।