Begusarai: दो दिनों से ई-रिक्शा पर माइक लगाकर पिता को ढूंढ रही थी बेटी, अचानक सामने आई मनहूस खबर
Begusarai News एक बेटी दो दिनों से ई रिक्शा पर बैठ माइक से अपने पिता का हुलिया बता लोगों से उनके बारे में सूचना देने की गुहार लगाते चल रही थी। गुरुवार को एक राहगीर ने उसकी तलाश समाप्त कर दी परंतु पिता जीवित नहीं मिले उनका शव मिला। दरअसल राहगीर ने वॉट्सऐप ग्रुप में प्रसारित अज्ञात शव के चित्र के आधार पर सूचना दी...
By rupesh kumarEdited By: Prateek JainUpdated: Thu, 21 Sep 2023 10:09 PM (IST)
संवाद सहयोगी, तेघड़ा (बेगूसराय): एक बेटी दो दिनों से ई रिक्शा पर बैठ माइक से अपने पिता का हुलिया बता, लोगों से उनके बारे में सूचना देने की गुहार लगाते चल रही थी। गुरुवार को एक राहगीर ने उसकी तलाश समाप्त कर दी, परंतु पिता जीवित नहीं मिले, उनका शव मिला।
दरअसल, राहगीर ने वॉट्सऐप ग्रुप में प्रसारित अज्ञात शव के चित्र के आधार पर सूचना दी थी, कि एक शव तेघड़ा थाने में रखा है, वह जाकर देख ले, शायद उसके पिता ही हों। आशंकित मन से बेटी थाने पहुंची, वहां शव देखा तो वह उसके पिता ही थे।
बिना पोस्टमार्टम के शव ले गई बेटी
थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि तेघड़ा थाना क्षेत्र की बरौनी-एक पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित भोला दास ठाकुरबाड़ी के प्रांगण के कुएं से शव बरामद किया गया। मृतक की बेटी के आग्रह पर उसका बयान दर्ज कर बिना पोस्टमार्टम कराए शव उसे सौंप दिया गया।
मृतक मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा मेहंदी हसन चौक के मूल निवासी चुलाई कुरैशी के पुत्र समद कुरैशी थे, उनकी पुत्री 20 वर्षीय जास्मिन खातून ने बताया कि वह सपरिवार दो दशकों से असम के डिब्रूगढ़ में रह रही थी।
कुएं से बाहर निकाला गया शव, मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।