Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वंदे भारत से काली अटैची के साथ उतरे दो युवक; खोलते ही चौंक गई पुलिस, पूर्व BJP विधायक से जुड़ा कनेक्शन

Bihar Crime News बिहार के बेगूसराय में रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को वंदे भारत ट्रेन से उतरे दो युवकों को रोककर जीआरपी कर्मियों ने तलाशी ली। दोनों एक काली अटैची को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। पूछताछ के दौरान दोनों ही युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक एक पूर्व विधायक के बेटा और दामाद हैं।

By manish kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Fri, 17 May 2024 01:18 PM (IST)
Hero Image
वंदे भारत से काली अटैची के साथ उतरे दो युवक; खोलते ही चौंक गई पुलिस, पूर्व BJP विधायक से कनेक्शन

जागरण संवाददाता, बेगूसराय। Bihar Crime News : लोकसभा चुनाव को लेकर सजग बेगूसराय जीआरपी ने वंदे भारत से उतरे भाजपा के पूर्व विधायक के पुत्र व दामाद के सामान की तलाशी के क्रम में 67.40 लाख नकद जब्त किया है।

शराब तस्करी के संदेह पर हुई तलाशी में बड़ी राशि मिलने पर दोनों को रेल पुलिस ने हिरासत में लिया। गुरुवार की शाम दोनों को रेल पुलिस ने पीआर बांड पर मुक्त किया।

कोई वैध कागजात पेश नहीं किया

आयकर अधिकारी विवेकानंद ने बताया कि नकद राशि से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है।

दोनों की पहचान पूर्व भाजपा विधायक ललन कुंवर के पुत्र व तेघड़ा थाना क्षेत्र की पिढौली पंचायत के मुखिया अनुराग कुमार उर्फ सन्नी एवं विधायक के दामाद व पटना जिले के मरांची निवासी रामानंदी प्रसाद सिंह के पुत्र रेलवे में इंजीनियर नीतीश कुमार के रूप में हुई।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं नीतीश

नीतीश कुमार वर्तमान में कटिहार रेल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं। कटिहार रेल एसपी संजय भारती ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन से उतरे नीतीश कुमार के पास रहे ट्राली बैग की तलाशी में नकद राशि मिली है।

काली अटैची से बरामद हुए 67.40 लाख रुपये के संबंध में जानकारी देते जीआरपी थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा। फोटो- जागरण

उन्होंने इस संबंध में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तो नकदी जब्त कर आयकर अधिकारी विवेकानंद को सूचना दी गई। नीतीश कुमार ने बताया कि उनके साले अनुराग कोयला समेत अन्य कारोबार करते हैं।

कोयला कारोबार से प्राप्त राशि पूर्णिया में जमा हो गई थी। बेगूसराय व पूर्णिया में चुनाव समाप्त होने के बाद उक्त राशि को बेगूसराय ला रहे थे।

यह भी पढ़ें

Bihar News: अररिया में पुलिस हिरासत में जीजा-साली की मौत, मचा बवाल; 1000 से अधिक लोगों ने थाने को घेरा

Jamui News: जमुई में भीषण सड़क दुर्घटना, दो बच्चे सहित महिला की मौत; आधा दर्जन से अधिक घायल

Patna News: पटना के नामी स्कूल के नाले में छात्र का शव मिलने से हड़कंप, गुस्‍साए लोगों ने बिल्डिंग में लगा दी आग

Banka News: ना तो ससुराल जाएंगे और ना ही मायके, रहेंगे तो प्रेमी के साथ; शादी के 15 दिन बाद थाना पहुंची दुल्हन

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर