Move to Jagran APP

Bihar News: ट्रेन से उतर प्लेटफार्म पर अचेत हुए यूपी के यात्री की मौत, जेब से सात हजार रुपये गायब

अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से बुधवार को बिहार में बरौनी प्लेटफार्म पर उतर अचेत हुए उत्तर प्रदेश के यात्री की उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल में मृत्यु हो गई। आशंका जताई जा रही है कि वह ट्रेन में नशाखुरानी का शिकार हुआ होगा। यात्री की पहचान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पंचपेड़वा थाना क्षेत्र स्थित मझगावां कला निवासी उमेश कुमार गौतम के रूप में हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 28 Oct 2023 04:00 AM (IST)
Hero Image
ट्रेन से उतर प्लेटफार्म पर अचेत हुए यूपी के यात्री की मौत
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से बुधवार को बिहार में बरौनी प्लेटफार्म पर उतर अचेत हुए उत्तर प्रदेश के यात्री की उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल में मृत्यु हो गई। आशंका जताई जा रही है कि वह ट्रेन में नशाखुरानी का शिकार हुआ होगा। यात्री की पहचान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पंचपेड़वा थाना क्षेत्र स्थित मझगावां कला निवासी उमेश कुमार गौतम (19 वर्षीय) के रूप में हुई है। 

उसके पास से मोबाइल व असम से जागीर रोड, गोरखपुर का सामान्य टिकट मिला है, जबकि जेब में रहे नकद सात हजार रुपये गायब हैं। अस्पताल में उपचार के दौरान उसके मोबाइल पर स्वजन का फोन आया, तो पुलिस ने उन्हें घटना की जानकारी दी। जीआरपी के एसआइ अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि नशाखुरानी गिरोह का शिकार होने की आशंका नहीं है। उसकी जेब से इलेक्ट्राल पाउडर समेत कुछ दवाएं मिली हैं। मौत के कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।