Bihar News: आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर कागजी घोड़ा दौड़ा रहे अधिकारी, एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल कह रहे ऐसी बात
बिहार के बेगूसराय में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में संचालित जनवितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य इन दिनों कागज पर ही किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जन वितरण प्रणाली दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्डधारी भटक रहे हैं लेकिन उनकी सुध लेने को कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है।
संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय)। बिहार के बेगूसराय में बछवाड़ा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में संचालित जनवितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य इन दिनों कागज पर ही किया जा रहा है।
गोविंदपुर- तीन पंचायत निवासी बसंत कुमार और गीता देवी ने बताया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी के आदेश पर बछवाड़ा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा पत्र जारी कर विभिन्न पंचायतों में कार्यरत कार्यपालक सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर को पीडीएस दुकान से टैग कर 13, 14 एवं 15 मार्च को आयुष्मान कार्ड निर्माण करने का आदेश दिया गया था।
गोविंदपुर- तीन पंचायत समेत अन्य पंचायतों में 13 एवं 14 मार्च को अधिकृत जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर कार्यपालक सहायक के नहीं पहुंचने के कारण आयुष्मान कार्ड बनवाने आए राशन कार्डधारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
भटकने को मजबूर हैं लोग
राशन कार्डधारी ने बताया कि पंचायत में विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्डधारी भटक रहे हैं। उनकी सुध लेने को कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है। कार्यपालक सहायक प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के आदेश को नहीं मानते हैं।
क्या बोले प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी?
इस संबंध में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विश्वनाथ कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कार्यपालक सहायक चुनाव कार्य में रहने के कारण पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने नहीं पहुंच रहे हैं।चुनाव कार्य में व्यस्त रहने के बाद भी आयुष्मान कार्ड में ड्यूटी पर लगाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ही कुछ कह सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।