Bhagalpur-Dumka रेलखंड की बदलेगी सूरत! करोड़ों की लागत से बनेंगे 10 सब-वे; ये है रेलवे की तैयारी
Bhagalpur Dumka Rail Section भागलपुर-दुमका रेलखंड में रेलवे ट्रैक से लेवल क्रॉसिंग को खत्म कर लिमिटेड हाइट सब-वे का निर्माण कराया जाएगा। एक सब-वे के निर्माण पर पांच करोड़ 30 लाख रुपये खर्च होंगे। इसे लेकर अतिक्रमण स्थलों की पहचान कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक जहां नियमित वाहनों का आवागमन होता है वहां कई दुर्घटना हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Dumka Rail Section सुरक्षा की दृष्टिकोण से भागलपुर-दुमका रेलखंड के 10 जगहों में रेलवे ट्रैक से लेवल क्रॉसिंग को खत्म कर वहां लिमिटेड हाइट सब-वे का निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक सब-वे के निर्माण पर पांच करोड़ 30 लाख रुपये खर्च होंगे। इस हिसाब से सभी 10 सब-वे के निर्माण पर कुल 53 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मालदा डीआरएम विकास चौबे के अनुसार, अनाधिकृत अतिक्रमण स्थानों की पहचान की गई है। जहां नियमित चालित वाहनों का क्रासिंग होता है। इससे इन स्थानों पर कई दुर्घटनाएं भी हुई हैं, जिससे गंभीर क्षति हुई है।
लोगों की जान भी गई है। दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। खतरा बना रहता है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक अतिक्रमण वाले स्थान पर सीमित ऊंचाई वाले सब-वे के निर्माण का प्रस्ताव दिया है।
मंजूरी मिलते ही शुरू हो जाएगा काम
ये सब-वे स्थानीय लोगों को सुरक्षित रूप से पटरियों के नीचे से पार करने की अनुमति देंगे। मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। लोगों को इन अनधिकृत फाटकों के उपयोग के खतरों के बारे में जागरूक करने और सुरक्षा के लिए निकटतम समपार फाटकों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
उठाए गए कदमों में स्लीपरों के साथ बैरिकेडिंग और संपर्क सड़कों को अलग करना शामिल है। ऐसे सभी स्थानों पर बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- इंडी गठबंधन में PM पद के कौन-कौन दावेदार? बिहार में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया सबकुछ, बढ़ी सियासी हलचल
Nitish Kumar : नीतीश ने तेजस्वी यादव के बारे में क्या कह दिया ऐसा? बिहार में मची सियासी खलबली, कहा- उनसे पूछिए...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Nitish Kumar : नीतीश ने तेजस्वी यादव के बारे में क्या कह दिया ऐसा? बिहार में मची सियासी खलबली, कहा- उनसे पूछिए...