Move to Jagran APP

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने वाले 120 विद्यार्थियों पर एक्शन, 11 छात्रों को भरना होगा 25-25 हजार जुर्माना

बिहार के भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के आरोप में 120 विद्यार्थियों को एक सेमेस्टर बैक कर दिया गया है। 11 छात्रों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। ये छात्र जूनियर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजते पाए गए थे। नेशनल मेडिकल काउंसिल के आदेश पर कॉलेज प्राचार्य ने यह कार्रवाई की है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 04 Nov 2024 11:12 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार में भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में रैगिंग के आरोपित 120 विद्यार्थियों को शनिवार को एक सेमेस्टर बैक कर दिया गया।

वहीं, 11 छात्रों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इन 11 छात्रों ने अपने जूनियर छात्राओं के वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे थे। यह कार्रवाई कालेज प्राचार्य डा. राकेश कुमार ने नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) के आदेश पर की है। 2023-28 बैच के सभी छात्र-छात्राओं पर यह कार्रवाई हुई है।

55 छात्रों के साथ की गई थी रैगिंग

2024-29 बैच के 55 छात्र-छात्राओं के साथ सीनियर्स ने रैगिंग की थी। जूनियर छात्रों को पहले मुर्गा बनाया और फिर सिर मुंडवाकर उन्हें घुमाया था। इतना ही नहीं, छात्राओं का मोबाइल फोन नंबर लेकर उन्हें अश्लील मैसेज भी भेजे थे।

बता दें कि कॉलेज में 120 छात्र-छात्राओं के नामांकन की व्यवस्था है, लेकिन अब तक 55 विद्यार्थियों ने ही नामांकन लिया है। रैगिंग के दौरान सीनियर्स ने वीडियो भी बनाए, जो प्रसारित हो गए। सीनियर विद्यार्थियों के खिलाफ जूनियर छात्र-छात्राओं ने तस्वीर और वीडियो को साक्ष्य बनाकर सीधे एमएनसी से शिकायत कर दी।

छात्राओं ने अश्लील मैसेज को भी साक्ष्य के रूप में भेज दिया था, जिसके बाद एनएमसी ने सख्त तेवर दिखाए। कॉलेज प्रबंधन ने एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाकर कार्रवाई करते हुए इसकी रिपोर्ट एनएमसी को भेज दी। दोषी विद्यार्थियों पर एनएमसी की गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की गई।

वहीं, इस संबंध में प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि एनएमसी की गाइडलाइन के अनुसार छात्रों पर कार्रवाई की गई है। रैगिंग कमेटी की अनुशंसा पर सजा लागू कर दी गई है। रैगिंग में शामिल छात्राओं को सरकारी हॉस्टल से छठ पूजा के बाद बाहर कर दिया जाएगा।

नाथनगर में सड़क जाम करने वालों पर होगी कार्रवाई : सिटी एसपी

उधर,  एक धार्मिक स्थल पर भगवा झंडा लहराने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार की रात एक समुदाय विशेष की बड़ी आबादी सड़क पर उतर आई थी। उन्होंने सड़क भी जाम कर दिया था। इसकी वजह से मां काली की प्रतिमा का विसर्जन काफी देर तक बाधित रहा था।

पुलिस ने झंडा लहराने वाले युवक के खिलाफ तो केस दर्ज कर ही लिया है। अब सड़क जाम करने वाले ज्ञात और अज्ञात के विरुद्ध भी केस दर्ज करेगी।

सिटी एसपी के. रामदास ने बताया कि धार्मिक स्थल पर भगवा झंडा फहराने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि सड़क जाम करने वालों पर भी केस दर्ज किया जाएगा। इसमें शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

बिहार में डेंगू का कहर, पटना-गया के बाद दो और जिले सबसे ज्यादा प्रभावित; अब तक सामने आए 7600 से अधिक मामले

पैक्स चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर आया नया ऑर्डर, सभी जिलाधिकारियों के पास पहुंचा 24 पेज का दिशा-निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।