बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कराए गए निरीक्षण में संसाधनों की कमी पाए जाने के कारण भागलपुर जिले के 14 स्कूलों की संबद्धता रद कर दी गई है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्रों को अब नजदीकी स्कूलों से परीक्षा देनी होगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में छठ पूजा के बाद निजी स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है।
अभिषेक प्रकाश, भागलपुर। जिले के 14 स्कूलों की संबद्धता रद कर दी गई। दरअसल, यह निर्णय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक द्वारा भेजे गए स्कूलों के सूची के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने स्तर से इन स्कूलों का निरीक्षण कराया था। जहां पर संसाधन की कमी पाई गई थी। साथ ही साथ कई स्कूल ऐसे मिले थे, जहां पर बच्चे नहीं आते हैं, सिर्फ नामांकन होता था।
सभी वित्त पोषित और प्राइवेट स्कूल थे। इसके बाद ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह निर्णय लिया है। विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इन स्कूलों में प्रयोगशाला, कंप्यूटर की उपलब्धता सहित अन्य चीजों की जांच बोर्ड द्वारा तय किए गए अधिकारियों द्वारा किया गया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही संबद्धता और कोड रद करते हुए, उन्हें नजदीक के स्कूल में टैग कर दिया गया है।
जारी सूची में 13 विद्यालय ऐसे हैं, जहां मैट्रिक स्तर तक की पढ़ाई होती है। वहीं, एक इंटर स्तरीय विद्यालय है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इन स्कूल के 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षा टैग किए गए संबंधित स्कूल के कोड से होगा। इन स्कूलों में लगभग 3000 से अधिक मैट्रिक व इंटर के छात्र थे। टैगिंग स्कूल से ही जुड़ गए।
वहीं, विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में छठ पूजा के बाद निजी स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई होने का अंदेशा है। चार दर्जन ऐसे निजी स्कूल हैं, जिनकी संबद्धता समाप्त कर दी जाएगी। इसमें कुछ ऐसे स्कूल हैं, जो लंबे समय से बंद है तो कुछ शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर जिले के 14 स्कूलों का संबद्धता रद करते हुए उसे नजदीक के विद्यालय में टैग किया गया है। स्कूल का कोड भी रद कर दिया गया है। यहां से परीक्षा देने वाले मैट्रिक इंटर के छात्र टैगिंग स्कूल से ही परीक्षा देंगे।
-
राजकुमार शर्मा, डीईओ
बिहार विद्यालय समिति ने इन स्कूलों की संबद्धता की रद
हाई स्कूल हाजीपुर,
रामरेख तिवारी हाई स्कूल बाखरपुर पीरपैंती,
श्री भगवत सिंह हाई स्कूल पंचरुखी बाजार,
हाई स्कूल बहादुरपुर,
एनके सिंह भगवती देवी गर्ल्स हाई स्कूल भालसार,
महाराजा हाई स्कूल सैदपुर,
श्री चंद्रदयाल ठाकुर गर्ल्स हाई स्कूल सन्हौला,
विश्वविद्यालय बाल निकेतन भागलपुर,
प्रभु नारायण रविंद्र हाई स्कूल आभा रसीदपुर,
कन्या उच्च विद्यालय मोहनपुर नाथनगर,
सिंघु मॉडल गर्ल्स हाई स्कूल घोघा,
बालिका उच्च विद्यालय रान्नुचक,
बालिका हाई स्कूल तेलघी,
तिलकामांझी गर्ल्स हाई स्कूल।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।