Bihar News: 35 साल की महिला ने 15 साल के प्रेमी को बुलाया घर, दोनों का मिलन देख पति ने उठाया ये कदम
Bihar News बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 35 साल की महिला ने अपने 15 साल के प्रेमी को जहानाबाद से जमुई बुला लिया। पहले तो वो पति को गुमराह करती रही लेकिन रात बीताने के बाद सुबह जो कुछ हुआ...
By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Mon, 11 Jul 2022 09:10 PM (IST)
Bihar News: संवाद सहयोगी, जमुई: प्रेम-प्रसंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सोमवार को बिहार के जमुई जिले से सामने आया है। यहां 35 वर्षीय विवाहित महिला के प्यार में 15 वर्षीय नाबालिग प्रेमी जहानाबाद से जमुई यानी प्रेमिका का घर पहुंच गया। दरअसल मामला जमुई के एक गांव का है। यहां दो बच्चे की मां 35 वर्षीय महिला का दिल जहानाबाद के एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के पर आ गया। फिर महिला ने नाबालिग को जमुई बुला लिया और लड़का रविवार की शाम प्रेमिका के घर पहुंच गया। जब महिला के पति ने लड़के के बारे में पूछा तो उसने अपने नैहर का रिश्तेदार बता दिया, लेकिन परिवार वालों को यह बातें हजम नहीं हो रही थी।
किसी तरह रात तो बीत गई, लेकिन सोमवार की सुबह ही हकीकत का पता चल गया। दोनों को एक साथ मिलते पति ने देख लिया, उसके बाद पत्नी के साथ नाबालिग प्रेमी की भी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। किसी तरह इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया को हुई, फिर मुखिया के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बचाया गया और इसकी जानकारी नाबालिग के परिवारवालों को दी गई। परिवारवालों के आने के बाद नाबालिग लड़के को स्वजन के हवाले किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : महिला कैसे कर सकती है रे..प? भागलपुर की लेडी ऑफिसर को देना होगा जवाब
मैट्रिक का छात्र है प्रेमी, फेसबुक से हुई थी दोस्ती
नाबालिग प्रेमी मैट्रिक का छात्र बताया जा रहा है, जो जहानाबाद के एक गांव का रहने वाला है और जहानाबाद में रहकर पढ़ाई करता है। महिला की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से ही हुई थी। फिर मोबाइल नंबर भी आदान-प्रदान हो गया और दोनों के बीच बातें होने लगी। नाबालिग ने बताया कि प्रेमिका दो बच्चे की मां है, इसका पता उसे नहीं था। वह सुबह सात बजे जहानाबाद के लिए रवाना होने वाला था। इसी दौरान मामले की जानकारी प्रेमिका के परिवारवालों को हो गई। घटना के बाद महिला को रखने के लिए पति ने इनकार कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।