Bhagalpur News भागलपुर के नवगछिया में स्थित एक निजी आवासीय विद्यालय के 56 बच्चे छिपकली वाला दूध पीने के बाद बीमार पड़ गए। इन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद इनकी तबीयत में सुधार आई। डिनर में दूध रोटी खाने के बाद ही बच्चों व एक रसोइया की हालत बिगड़ने लगी थी। किसी ने देखा था कि दूध में छिपकली गिरी हुई थी।
संवाद सूत्र, नवगछिया।
अनुमंडल के एक निजी स्कूलों में दूध रोटी खाने के बाद देर रात विद्यालय के आवासीय 56 छात्र एवं रसोईया बीमार पड़ गए। बीमार पड़े छात्रों को तत्काल निजी वाहन से स्कूल प्रशासन के द्वारा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों के द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया।
19 बच्चों की हालत थी ज्यादा खराब
घटना की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर उत्तम कुमार पुलिस मुख्यालय डीएसपी नगर थाना अध्यक्ष एवं कई स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची हुई थी, लेकिन चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद कई छात्रों की स्थिति में सुधार होने के बाद माहौल थोड़ा शांत हुआ। हालांकि, 19 छात्रों को सभी तरह के दवा के बावजूद भी उल्टी एवं गले के दर्द होने के कारण उन्हें एडमिट रखा गया।
दूध पीते ही बिगड़ने लगी बच्चों की हालत
वही इस घटना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विद्यालय की जांच करने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार, निजी आवासीय विद्यालय प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल में रात्रि भोजन के बाद बच्चों को दूध वितरण किया जा रहा था, जिसमें किसी के द्वारा दूध में छिपकली मरा हुआ देखा गया।
जिस पर बच्चों को दूध खाने से रोका गया, लेकिन तब तक कुछ बच्चे उल्टी करने लगे थे। उल्टी व दस्त को देखकर बच्चे हलकान परेशान होने लगे तब तक विद्यालय में मौजूद आवासीय शिक्षक का आशुतोष कुमार, भूषण कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा छात्रों को निजी वाहन से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया।
भर्ती छात्र शिवम, माही, विशाल, जया ने बताया कि छिपकिली गिरी दूध पीने के बाद गला जलने लगा, सर दर्द करने लगा। देर रात तक सभी बच्चों को छोड़ दिया गया।
क्या कहते हैं विद्यालय के वार्डन सह शिक्षक
विद्यालय के वार्डन एवं शिक्षक अभिषेक कुमार एवं भूषण कुमार ने बताया कि दूध में छिपकली होने की बात पर छात्र बीमार पड़े हैं जिसका इलाज अनुमण्डल अस्पताल में चल रहा है। विद्यालय के संचालक को जानकारी दी गई है। 40 बच्चे बीमार पड़े हैं। अभी सभी बच्चे ठीक हैं।
क्या कहते अनुमंडल पदाधिकारी
अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर उत्तम कुमार ने बताया कि निजी विद्यालय के बच्चों के दूध पीने के बाद बीमार पड़ने की सूचना पर हम लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। यहां पर बच्चों ने बताया कि किस तरह से दूध पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इस मामले की जांच की जाएगी।
क्या कहते हैं चिकित्सा
अनुमंडल
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बी दास
डॉ बी दास ने बताया कि फूड प्वाॅइजनिंग जैसा मामला सामने आया है। बच्चों का इलाज प्राथमिक उपचार के तहत किया गया सभी खतरे से बाहर हैं कुछ बच्चे को गले में दर्द एवं उल्टी करने की बात कह रहे थे उन्हें विशेष तौर पर दवा दी गई है।
ये भी पढ़ें:Prashant Kishor Prediction: 'मोदी चुनाव तो जीतेंगे, लेकिन...', PK की सबसे बड़ी भविष्यवाणी! विपक्ष को दिया 'टॉनिक'KK Pathak : एक झटके में चली जाएगी 582 शिक्षकों की नौकरी, इतने टीचरों को किया गया सस्पेंड; कारण जानकर उड़ जाएंगे होश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।