Move to Jagran APP

PM Awas Yojana: भागलपुर में 7,779 परिवारों को मिला आवास का लाभ, 48 हजार अभी भी इंतजार में

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भागलपुर में 7779 परिवारों को आवास का लाभ मिला है जबकि 48000 से अधिक परिवार अभी भी इंतजार कर रहे हैं। इस वर्ष जिले को 7779 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है जिसमें से 7379 आवासों को स्वीकृति मिल चुकी है। 6792 लाभार्थियों को पहली किस्त का भुगतान कर दिया गया है और 2200 लाभार्थियों को दूसरी किस्त का भुगतान किया गया है।

By Navaneet Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 18 Nov 2024 02:58 PM (IST)
Hero Image
48 हजार लाभुक लाइन में, 7,779 को मिला आवास का लाभ
नवनीत मिश्र, भागलपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) से वंचित एक बड़े वर्ग को आवास के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। चालू वित्तीय वर्ष में मात्र 7,779 लोगों को ही आवास योजना का लाभ मिल पाया है। जिले में 48 हजार आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाइन में हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को 7,779 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है। 7,379 आवास बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 6,792 लाभुकों को आवस बनाने के लिए प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है।

इन लाभुकों ने आवास बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। 2,200 लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि का भुगतान किया गया है। ऐसे लाभुकों ने आवास निर्माण का आधा कार्य पूरा कर लिया है। उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह की लगातार मानीटरिंग की वजह से आवास निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस वर्ष तक सभी आवास को हर हाल में पूर्ण किया जाना है।

तीन वर्ष के बाद आया लक्ष्य

जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 के बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवास योजना का लक्ष्य आया है। वर्ष 2021-22 में 15 हजार 298 आवास का लक्ष्य मिला था। इनमें से 253 आवास बनना अभी बाकी है। वहीं वित्तीय वर्ष 2011 से 2021 तक का 1,144 आवास बनना बाकी है।

आवास योजना भागलपुर

वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक जिन लाभुकों की सूची में नाम है, उनमें से 186 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 261 लाभुक जिले से बाहर हैं। वित्तीय वर्ष 2016-17 में 218 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दे दी गई है। 17-18 में 87, 19-20 में 512 व 20-21 में 336 लोगों ने प्रथम किस्त की राशि मिल गई है, लेकिन आवास नहीं बनाया। 70 लाभुक जिनकी मृत्यु हो गई है, उनका त्तराधिकारी नहीं है।

ऐसे लाभुकों को प्रथम किस्त तो दे दिया गया है, लेकिन आवास निर्माण शुरू नहीं किया गया। 40 ऐसे लाभुक हैं, जिनके उत्तराधिकारी तो हैं, लेकिन आवास का निर्माण नहीं कराना चाह रहे हैं। 76 ऐसे लोग हैं, जिनके उत्तराधिकारी हैं और आवास बनाना चाह रहे हैं।

167 लाभुकों को जमीन का इंतजार

167 लाभुकों के पास जमीन बनाने के लिए जमीन नहीं है। ऐसे लाभुकों को जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे। पहले तीन डिसमल जमीन के लिए 60 हजार रुपये दिए जा रहे थे। सुल्तानगंज में सबसे अधिक 58 लाभुकों को आवास के लिए जमीन की आवश्यकता है। शाहकुंड में 52 लोगों को आवास के लिए जमीन की आवश्यकता है।

वित्तीय वर्ष 2011 से 2022 के बीच छूटे आवास

गोराडीह 128
जगदीशपुर 125
बिहपुर 119
खरीक 117
रंगरा चौक 106
पीरपैंती 101
नारायणपुर 98
शाहकुंड 96
सुल्तानगंज 77
सबौर 75
सन्हौला 75
इस्माइलपुर 71
कहलगांव 65
नवगछिया 58
नाथनगर 49
गोपालपुर 37
ये भी पढे़ं- PM Awas Yojana शहरी की राशि हुई दोगुना, एक साल में एक लाख आवास बनाने का भी लक्ष्य

ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana में दो और स्कीम का मिलेगा लाभ, पक्का घर बनाने के लिए मिलेंगे 1.60 लाख रुपये

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।