Bihar Crime News: नवगछिया में बदमाशों का खौफ, जमीन को लेकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या; SDPO आवास के सामने मारी 8 गोलियां
भागलपुर के नवगछिया में बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने एनएच 31 के समीप एसडीपीओ आवास के सामने शुक्रवार को प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। मृतक की पहचान इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन यादव के रूप में हुई। स्वजनों ने मिथुन को घायलावस्था में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया औ उसने इलाज के दौरान उदम तोड़ दिया।
संवाद सूत्र, नवगछिया। Property Dealer Murder In Bhagalpur: बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने एनएच 31 के समीप एसडीपीओ आवास के सामने शुक्रवार सुबह 11 बजे इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन यादव को गोलियों से भून दिया। स्वजनों ने मिथुन को घायलावस्था में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में (जेएलएनएमसीएच) में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अपराधियों ने उसे आठ गोलियां मारीं थीं। दिनदहाड़े पुलिस प्रशासन और कोर्ट परिसर इलाके में हुई घटना से लोगों में दहशत है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहते हैं। इसके बावजूद वारदात को अंजाम के देने के बाद बड़े आराम से मास्क लगाए हथियारबंद बाइक सवार तीनों अपराधी फायरिंग करते एनएच 31 से रंगरा की ओर भाग गए।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने ये बताया
घटना के प्रत्यक्षदर्शी मिथुन के पार्टनर बब्बन ने कहा कि वे लोग एक जमीन पर सीमेंट गोदाम का निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान तीन अपराधी मास्क लगाए मौके पर पहुंचे और मिथुन से कुछ देर बातचीत की। बातचीत के क्रम में किसी बात पर विवाद हो गया। इस बीच अपराधियों ने हथियार निकाल ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।हथियार देखते ही मिथुन और वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। कटीले तार से घेराबंदी के कारण मिथुन उसमें फंस गया। इस कारण बदमाश उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले। मिथुन को सीने, पीठ और कनपटी में गोली लगी है। दहशत फैलान के लिए भागते समय भी अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की।
शव स्वजनों को सौंपा गया
मृतक के पिता श्रीकांत यादव समेत अन्य मौके पर पहुंचे। इसके बाद खून से लथपथ मिथुन को उठाकर निजी वाहन से जेएलएनएमसीएच ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया।नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा समेत अन्य थानों की पुलिस एवं डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं। मिथुन शादीशुदा था और उसे तीन बेटियां हैं। चर्चा है कि सात एकड़ जमीन के एक हिस्से में सीमेंट गोदाम का निर्माण कराया जा है। इसी जमीन को लेकर मिथुन का कुछ लोगों से विवाद था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।