Move to Jagran APP

मवेशी लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे एक मजदूर की पीट-पीट कर हत्या Katihar news

कटिहार में एक मजदूर की हत्‍या कर दी गई है। मजदूर मवेशी लेकर पश्विम बंगाल की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक चालक को मवेशी से ठोकर लग गया।

By Dilip ShuklaEdited By: Updated: Tue, 12 Nov 2019 12:13 PM (IST)
Hero Image
मवेशी लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे एक मजदूर की पीट-पीट कर हत्या Katihar news
कटिहार [जेएनएन]। रोशना ओपी क्षेत्र के समीप मवेशी लेकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे एक मजदूर की सोमवार देर रात पीट पीट कर हत्या कर दिए जाने की सूचना है। मृतक मजदूर सहायक थाना क्षेत्र के हाजीपुर का रहने वाला था। उसका नाम मो. जमाल था।

बाइक सवार से ठोकर लगने से हुई घटना

परिजनों के अनुसार मवेशी से एक बाइक में ठोकर लगने पर स्थानीय लोग उग्र हो गए। कुछ लोगों ने किसान की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद घटनास्‍थल पर ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस वहां मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस को ग्रामीणों ने शव नहीं सौंपा। पोस्‍टमार्टम के बिना ही शव लेकर गामीण अपने गांव चले आए।

ग्रामीणों ने गांव के समीप सड़क पर शव रख कर कटिहार-गेडाबाडी मार्ग को जाम कर दिया है। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।