Aadhar Card: पांच साल तक के बच्चों का डाकघरों में बनेगा आधारकार्ड, क्या होगी प्रक्रिया? यहां पढ़ें सबकुछ
Bihar News In Hindi भागलपुर में 14 अक्टूबर से जीरो से पांच साल तक के बच्चों का आधारकार्ड बनाने का काम शुरू होगा। माता-पिता को बच्चे को डाकघर लेकर आना होगा और आधारकार्ड बनाने के लिए माता या पिता किसी एक का आधार नंबर देना होगा। डाककर्मी भी आधारकार्ड बनाने बच्चे का घर जाएंगे। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। 14 अक्टूबर से भागलपुर सहित पूर्वी क्षेत्र के सभी डाकघरों में जीरो से पांच साल तक के बच्चों का आधारकार्ड बनाने का काम शुरू होगा। पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार ने बताया कि आधारकार्ड बनवाने के लिए माता-पिता को बच्चे को डाकघर लेकर आना होगा।
डाककर्मी भी आधारकार्ड बनाने बच्चे का घर जाएंगे। इसके लिए माता या पिता किसी एक का आधार नंबर देना होगा। डाकघर विश्व डाक दिवस मना रहा है।
सभी जिलों में खोले गए हैं डाक केंद्र
छोटे व्यवसायियों, कारीगरों, बुनकरों का उत्पाद को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाने के लिए भागलपुर सहित बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, मधेपुरा सहित पूर्वी क्षेत्र के सभी जिलों में डाक निर्यात केंद्र खोले गए हैं।इन केंद्रों के माध्यम से कनाडा, स्वीडन, फ्रांस आदि यूरोपीय देशों सहित अमेरिका में इनके उत्पाद निर्यात करना है। इस योजना के माध्यम से छोटे कारोबारियों की जीवनशैली को ऊपर उठाना है। रेशमी नगरी भागलपुर में इसका पर्याप्त साधन है। सिल्क को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि कबाड़ से तैयार नाथनगर के नदीम के उत्पाद को हाल ही में प्रधानमंत्री ने चयन किया है। ऐसे उत्पाद को डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराना है। अभी तक एक हजार कारोबारियों को इस योजना से जोड़ा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।