Bihar Teachers: 96 घंटे में एक लाख 82 हजार बच्चों का आधार करें अपडेट, नहीं तो होगा एक्शन; विभाग का सख्त आदेश
सरकारी स्कूलों में नामांकन लेनेवाले छात्र-छात्राओं का आधार आधारित स्टूडेंट प्रोफाइल यदि ई-शिक्षा कोष पर 10 जुलाई तक अपडेट नहीं होता है तो स्कूल के प्रधानाचार्यों पर सख्त एक्शन होगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। बता दें कि भागलपुर में अभी एक लाख 82 हजार 161 बच्चों का आधार आधारित स्टूडेंट प्रोफाइल ई-शिक्षा कोष पर अपडेट नहीं है।
विद्यालय का नहीं हो रहा समायोजन, शिक्षक-छात्र परेशान
विभागीय स्तर से आदेश के बावजूद सुपौल के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के कई भूमिहीन और भवनहीन विद्यालयों का बगल के विद्यालय में समायोजन नहीं हो रहा है। विद्यालयों का समायोजन नहीं होने से शिक्षक और छात्र दोनों परेशान हैं।
प्राथमिक विद्यालय कवियाही इसका उदाहरण है, जहां नामांकित 24 छात्र-छात्राओं के लिए दो शिक्षक तैनात हैं। लौकहा पुनर्वास में पोखर के महाड़ पर एक जर्जर झोपड़ी में चल रहे विद्यालय के कुछ ही दूरी पर प्राथमिक विद्यालय बैशा है, जहां आधा दर्जन कमरा उपलब्ध है। वहां पक्का भवन है और छात्र-छात्राओं की भी संख्या कम बताई जा रही है।Bihar Teacher News: अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का प्रवेश पत्र कब से होगा डाउनलोड? आ गई नई जानकारी
Bihar News: शिक्षा विभाग के आदेश को ठेंगा, अब 28 स्कूलों के प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई; डीपीओ ने मांगा जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।