Amrita Pandey Suicide: 'डिप्रेशन' का शिकार हुईं अमृता पांडेय? सुसाइड से पहले WhatsApp पर लिखी थी 'दिल की बात'
अन्नपूर्णा पांडेय 18 अप्रैल को अपनी बहन की शादी में हिस्सा लेने मुंबई से भागलपुर अपने मायका आई थी। स्वजनों के मुताबिक बहन की शादी में अन्नपूर्णा खुश नजर आ रही थी। इधर पुलिस को दिए गए बयान में बताया गया कि अन्नपूर्णा डिप्रेशन में रह रही थी। वह ओसीडी बीमारी से पीड़ित थी और उसका इलाज चल रहा था।
संवाददाता जागरण, भागलपुर। शनिवार को आदमपुर घाट रोड स्थित दिव्यधाम अपार्टमेंट में भोजपुरी अदाकारा अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय ने खुदकुशी कर ली थी। अमृता को काफी दिनों से फिल्म में काम नहीं मिल रहा है। इसकी वजह से वह अवसाद में चली गई थी।
रविवार को भागलपुर पहुंचे मृतक अदाकारा के पति चंद्रमणि झांगड ने पुलिस को बताया कि मोटापा की वजह से अमृता को फिल्म में काम नहीं मिलने की वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थी। मोटापा कम करने के लिए वह दो-तीन दिनों तक खाना नहीं खाती थी। डाइट पर रहती थी। ओसीडी बीमारी से पीड़ित थी। उसका मुंबई में इलाज चल रहा था।
पहले भी खुदकुशी का प्रयास कर चुकी थी अमृता
पुलिस को यह भी बताया गया कि अमृता इसके पूर्व भी बहन बेटी के सामने खुदकुशी का प्रयास कर चुकी थी। इधर, अमृता के मौत मामले में अप्राकृतिक मौत (यूडी) केस दर्ज कराया गया है। प्राथमिकी मृतक की मां मनिका पांडेय के बयान पर जोगसर थाने में दर्ज कराई गई है।जिसमें उन्होंने कहा है कि जब वह कमरे में पहुंची तो उसकी पुत्री अमृता फंदे से लटक रही थी। उसको नीचे उतारा। इधर, भागलपुर पहुंचे अन्नपूर्णा के पति चंद्रमणि घागर सहित परिवार के अन्य सदस्य मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से पहरेज कर रहे थे।
रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौप दिया। जोगसर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। यूडी केस दर्ज कर मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
शादी में खुश नजर आ रही थी
अन्नपूर्णा पांडेय 18 अप्रैल को अपनी बहन की शादी में हिस्सा लेने मुंबई से भागलपुर अपने मायका आई थी। स्वजनों के मुताबिक, बहन की शादी में अन्नपूर्णा खुश नजर आ रही थी। इधर, पुलिस को दिए गए बयान में बताया गया कि अन्नपूर्णा डिप्रेशन में रह रही थी। वह ओसीडी बीमारी से पीड़ित थी और उसका इलाज चल रहा था।
वहीं, स्वजन के अनुसार बहन की शादी में वह काफी खुश नजर आ रही थी तो ऐसे में सवाल खड़े होना लाजमी है। बहन की शादी में खुश नजर आने वाली भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री को आखिर अचानक क्या हो गया कि शनिवार को उसने खुदकुशी कर ली। हालांकि, पुलिस इसी सवाल का जबाव तलाशने में जुट गई है। मामले की अन्य कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।बता दें कि शनिवार को आदमपुर घाट रोड स्थित दिव्यधाम अपार्टमेंट में अन्नपूर्णा पांडेय ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी। घटना के बाद यह बात सामने आ रही थी कि अन्नपूर्णा का फिल्म निर्माता-निदेशक पति छतीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि से रिश्ते में दरार के कारण वह दो सालों से अवसाद में थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।