भागलपुर-पटना और आरा वालों को 'दीवाली गिफ्ट', रेलवे ने दे दी एक और ट्रेन; दिल्ली आना-जाना होगा आसान
भागलपुर और नई दिल्ली के बीच दिवाली और छठ पूजा के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन में वातानुकूलित कोच होंगे और इसकी बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है। इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। वहीं कटिहार और मनिहारी के बीच भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Delhi Special Train दीपावली और छठ पूजा मनाने के लिए घर आने और त्योहार के समापन के बाद अपने कर्म भूमि लौटने वालों की ट्रेनों में भीड़ व कंफर्म टिकटों के लिए मारामारी की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने भागलपुर और नई दिल्ली के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
इस ट्रेन के संचालन से भागलपुर से दिल्ली के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन की संख्या बढ़कर दो और इस रास्ते से दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेनों की संख्या तीन हो जाएगी। वहीं, एक और ट्रेन के परिचालन से स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी बढ़कर नौ हो जाएगी। इससे यात्रियों को सुविधा होगी।
पूर्व के सीपीआरओ के अनुसार, स्पेशल ट्रेन के संचालन से भीड़भाड़ कम करने और यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। एक महीने के लिए 04035/04036 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर विशेष ट्रेन चलेगी।
- 04036 नई दिल्ली-भागलपुर विशेष ट्रेन 30 अक्टूबर, 02 नवंबर और 05 नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 12:00 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 10:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
- 04035 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल 31 अक्टूबर, 03 व 06 नवंबर को भागलपुर से दोपहर 1:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- ट्रेन रास्ते में सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस
- ट्रेन में वातानुकूलित कोच होंगे। 04035 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।
चलने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेनें:
भागलपुर और राजगीर के बीच 03282/03281 त्योहार स्पेशल, 03417/03418 मालदा टाउन उधना-मालदा टाउन स्पेशल, 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल, 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल, 03425/03026 मालदा टाउन-पुणे-मालदा टाउन स्पेशल, 03413/03414 मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल और 03483/03484 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल, 09027/09028 मालदा-बांद्रा स्पेशल चलाई जा रही हैं।
कटिहार व मनिहारी के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए कटिहार-मनिहारी के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। इससे रेल यात्रियों में हर्ष व्याप्त है। वहीं, इसके अतिरिक्त श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कामाख्या के बीच वाया कटिहार होते हुए भी अप-डाउन में दो ट्रिप के अलावा न्यू जलपाईगुड़ी पटना के बीच नई फेस्टिव ट्रेन का परिचालन रेल प्रशासन द्वारा शुरू किया जा रहा है।कटिहार मंडल के पीआरओ सह सीनियर डीसीएम धीरज चंद कलिता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेन का परिचालन विभिन्न रूटों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 07539/40 कटिहार मनिहारी के बीच 19 नवंबर तक प्रत्येक दिन 25 ट्रिप अप डाउन में परिचालित होगी। जिसमें यात्रियों को सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा कुल आठ बोगी लगाई गई हैं।
यह ट्रेन कटिहार से रात्रि 20:30 बजे चलकर निर्धारित स्टेशन पर रुकते हुए मनिहारी 21:30 पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह ट्रेन मनिहारी से सुबह 5:00 बजे चलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 6:00 बजे कटिहार पहुंचेगी।ये भी पढ़ें- Tatkal Ticket: दीवाली-छठ पर मिलेगी कन्फर्म टिकट, इस तरीके से बनेगा आपका काम
ये भी पढ़ें- दिवाली-छठ ही नहीं...अब नववर्ष तक घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, 30 स्पेशल ट्रेन की हुई घोषणा; फटाफट बुक करें सीट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।