Bhagalpur News : 'अब वह कभी लौट कर नहीं आएगा...', तालाब में डूबा बी-टेक का छात्र; परिवार में मचा कोहराम
Bihar News छत्तीसगढ़ के रायपुर मंदिर हसौद थाने के खुटेरी जलाशय में डूबने से बी-टेक के छात्र आदित्य झा की मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर से पूरा सिमरा गांव गमगीन है। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था की गांव की दलान में उछल-कूद करने वाला उनका आदित्य पढ़ाई के लिए जब बाहर जाएगा तो ऐसी घटना होगी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर मंदिर हसौद थाने के खुटेरी जलाशय में डूबने से बी-टेक के छात्र आदित्य झा की मौत की जानकारी पर भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल स्थित सिमरा गांव के लोग गमगीन हैं।
किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था की गांव की दलान में उछल-कूद करने वाला उनका आदित्य पढ़ाई के लिए जब बाहर जाएगा तो ऐसी घटना होगी।घटना की जानकारी पर अधिकांश घरों में चूल्हे नहीं जले। आदित्य के पिता अविनाश झा फौज में हैं, उड़ीसा में ही पोस्टिंग है। मां ममता झा भी वहीं साथ में रहती हैं। गांव स्थित पैतृक आवास पर दादा नरेंद्र झा रहते हैं।
आदित्य के परिवार का कुनबा बड़ा है। दादा नरेंद्र झा फौज में थे, पिता अविनाश भी फौज में हैं। आदित्य का चचेरा भाई टिंकू झा भी फौज में है। चचेरे भाई बबलू झा गांव के मुखिया हैं।
सब कुछ अच्छा चल रहा था तभी...
शोक में डूबे परिवार और ग्रामीण को संभालते-संभालते मुखिया बबलू झा खुद को रोक नहीं पाते। फफक कर यही कहते कि घर-परिवार का बच्चा आदित्य की उच्च शिक्षा ग्रहण कर बड़ी आस जगी थी कि परिवार का नाम रोशन करेगा। सबकुछ ठीक से चल रहा था। अचानक इस दुखद जानकारी ने परिवार पर दु:खों का पहाड़ ही तोड़ दिया। किसी ने सोचा नहीं था कि ऐसा होगा।अब वह कभी लौट कर नहीं आएगा...
उनकी आंखों के सामने आदित्य का चेहरा, उसके बचपन की यादें सब तैर रही है। अब सब बीते दिनों की बातें हो गई...अब वह कभी लौट कर नहीं आएगा...।गम में डूबे दादा नरेंद्र झा फौजी रहे हैं, हमेशा परिवार के लोगों को संकट की घड़ी में दिलासा दे हौसला बढ़ाया करते थे। हालांकि इकलौते आदित्य की मौत की जानकारी बाद उनकी आंखें पथरा गई है। दादी भी कुछ बोल नहीं पा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।