Move to Jagran APP

CBSE, ICSE 11th Admission: 11वीं में सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूलों में नामांकन शुरू, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

भागलपुर शहर में संचालित होने वाले सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में साइंस कॉमर्स व आर्ट्स तीनों संकाय की सुविधा है। आनंदराम ढनढानिया सरस्वती विद्या मंदिर के प्रचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने बताया कि हमारे यहां साइंस व कॉमर्स में नामांकन जारी है। यह 15 जून तक चलेगा। वहीं डीएवी के मीडिया प्रभारी विमलेश झा ने बताया कि नामांकन जारी है।

By Abhishek Prakash Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 17 May 2024 02:55 PM (IST)Updated: Fri, 17 May 2024 02:55 PM (IST)
11वीं में सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूलों में नामांकन शुरू, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

जागरण संवाददाता, भागलपुर। 10वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राएं अगर सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबंद्ध स्कूलों में 11वीं में नामांकन कराना चाहते हैं, तो उनके लिए खुशखबरी है। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबंद्ध शहर के सभी प्रमुख स्कूलों में नामांकन शुरू हो गया है।

शहर में संचालित होने वाले सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स तीनों संकाय की सुविधा है। आनंदराम ढनढानिया सरस्वती विद्या मंदिर के प्रचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने बताया कि हमारे यहां साइंस व कॉमर्स में नामांकन जारी है। यह 15 जून तक चलेगा।

वहीं, डीएवी के मीडिया प्रभारी विमलेश झा ने बताया कि नामांकन जारी है। कई बच्चों ने नामांकन लेकर कक्षाएं भी शुरु कर दी है। वहीं. आईसीएसई बोर्ड के स्कूल में मांउट असीसि में भी साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम में नमांकन जारी है।

सेंट टेरेसा के प्रचार्य ने बताया कि साइंस के गणित व बायोलॉजी में और कॉमर्स में 50-50 सीट उपलब्ध है। नामांकन जारी है। 25 मई तक आवेदन लिए जाएंगे।  सेंट जोसेफ में साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स तीनों संकाय में 11वीं का नामांकन 18 जून तक चलेगा।

वहीं, लड़कियों के लिए संचालित होने वाले आईसीएसई स्कूल माउंट कार्मेल के मीडिया प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम में नमांकन जारी है। यह 15 जून तक चलेगा। इसके अलावा, जिले के सभी सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूलों में 11वीं में नमांकन शुरू है।

पांचवीं और आठवीं कक्षा की पुनर्परीक्षा तिथि में फेरबदल

राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों की कक्षा पांच और आठवीं की पुनर्परीक्षा की तिथि में फेरबदल किया गया है। लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण 20 मई एवं छठा चरण 25 मई को पूर्व निर्धारित है।

इस ओर विभाग का ध्यान अभी गया, इस कारण 20 मई को होने वाली भाषा (हिंदी, उर्दू, बांग्ला) एवं अंग्रेजी की परीक्षा 27 मई को ली जाएगी।

राष्ट्रभाषा हिंदी एवं सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन विषय की परीक्षा 28 मई को होगी। शेष विषय की परीक्षा पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan ने अपने पापा रामविलास पासवान का नाम लेकर कह दी बड़ी बात, बोले- जब तक मैं जिंदा हूं...

ये भी पढ़ें- KK Pathak: केके पाठक का एक्शन मोड ऑन! स्कूलों के निरीक्षण में बढ़ी सख्ती, सैकड़ों शिक्षकों का वेतन कटा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.