Move to Jagran APP

अखंड भारत दिवस : जागृत युवा समिति का भारत माता पूजन और आरती कल

14 अगस्‍त को अखंड भारत दिवस है। इस दिन भागलपुर में कई समारोह होंगे। जागृत युवा समिति ने आयोजन की तैयारी की है। भारत माता की पूजा होगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Updated: Thu, 13 Aug 2020 05:52 PM (IST)
Hero Image
अखंड भारत दिवस : जागृत युवा समिति का भारत माता पूजन और आरती कल
भागलपुर, जेएनएन। Akhand Bharat Divas 2020 : 14 अगस्‍त को भागलपुर में अखंड भारत दिवस समारोह मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। दर्जन भर युवाओं की टोली इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। समिति के संयोजक प्‍यारे हिंद ने बताया कि 14 अगस्‍त को भारत का बंटवारा हुआ था। पाकिस्‍तान भारत से अलग हुए थे। इस दिन भारत खंडित हुआ। इस कारण समिति इस दिन को अखंड भारत दिवस के रूप में मनाएगी।

उन्‍होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से लगातार भागलपुर में कार्यक्रम हो रहे हैं। कार्यक्रम को वृहद रूप में मनाया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण कार्यक्रम को आने वाले लोगों की संख्‍या सीमित कर दी गई है। शहर में दर्जन भर स्‍थानों पर 20-25 लोगों के बीच यह समारोह होगा।

उन्‍होंने कहा कि शहर के विभिन्‍न चौक-चौराहों पर भारत माता की आरती की जाएगी। अखंड भारत के स्‍वरूप में रंगोली बनाकर उसे दीपों से सजाया जाएगा। चौक-चौराहों पर भारत माता की तस्‍वीर लगाई जाएगी। इसके लिए जागृत युवा समिति के संयोजक प्‍यारे हिंद ने वचुर्अल बैठक की। उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को जोड़ने के लिए सोशल नेटवर्क में इसका प्रसारण किया जाएगा। मुख्‍य समारोह कचहरी चौक के पास  होगा। तीन बजे से समारोह का आयोजन किया जाएगा। अन्‍य स्‍थानों पर भी समारोह भी करेंगे।

वहीं, 14 अगस्‍त को संध्‍या 6.30 बजे आकाशवाणी चौक स्थित शिव शक्ति मंदिर प्रांगण में भारत रक्षा मंच भागलपुर इकाई अखंड भारत संकल्प दिवस पर कार्यक्रम आयेाजित करेगी। जिला संगठन मंत्री सचिन अभिषेक ने कहा कि इस अवसर पर भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

वहीं, आनंदराम ढांढनिया सरस्‍वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्‍हा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इस बार विद्यालय में बच्‍चों को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया है। हालांकि विद्यालय परिवार एक छोटा समारोह स्‍कूल में आयोजित करेगी। जिसमें छात्र-छात्राओं को सोशल नेटवर्क के माध्‍यम से जोड़ा जाएगा। 

विहिप के भागलपुर विभाग मंत्री पारस शर्मा ने कहा कि 14 अगस्‍त को अखंड भारत दिवस है। विश्‍व हिंदू परिषद इस दिन को भारत फ‍िर से अखंड बनेगा, इस रूप में याद करेगी।

भाजपा जिलाध्‍यक्ष रोहित पांडेय ने कहा कि इस समय भारत की पहचान पूरे विश्‍व में है। भारत शीघ्र ही विश्‍वगुरु बनेगा। खंडित भारत भी अखंड हो जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।