भागलपुर में 4364 लाभुकों के बीच Rs. 252.06 करोड़ का ऋण स्वीकृत, आप भी आकर ले सकते लोन
कृषि क्षेत्रों में उद्यमियों को उद्यम का सृजन करने का मिलेगा मौका। जिला कृषि कार्यालय में मेगा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का किया गया आयोजन। कार्यक्रम में दी गई लाभुकों को जानकारी। कार्यक्रम में 20 बैंकों ने भाग लिया।
By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Updated: Fri, 29 Oct 2021 11:37 AM (IST)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। बैंकिग समिति के निर्देश पर जिला अग्रणी यूको बैंक द्वारा गुरुवार मेगा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम कृषि भवन परिसर में आयोजित की गई। कार्यक्रम में 20 बैंकों ने भाग लिया। 4364 लाभुकों के बीच 252.06 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी, यूको बैंक के महाप्रबंधक विजय कुमार, यूको बैंक के अंचल प्रबंधक सुभाष चंद्र मोहापात्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक मोना कुमारी, स्टेट बैंक आफ इंडिया के उपमहाप्रबंधक संजय कुमार, बैंक आफ इंडिया के उपमहाप्रबंधक राजेश कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के सहायक महाप्रबंधक सुधांशु भूषण, इंडियन बैंक के सहायक महाप्रबंधक एवं विभिन्न बैंकों के वरीय अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रच्वलीत कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलधिकारी ने कहा कि कोरोना के कारण हुए वित्तीय संकट को दूर करने में कृषि आधारित क्षेत्रों में उद्यमियों को उद्यम का सृजन करने का एक अवसर मिलेगा। उप विकास आयुक्त द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंको के योगदान से ग्रामीणों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार की सराहना की। अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य जिले के सभी बैंकों का पहुंच ग्राहकों तक बनाना है। इस शिविर के माध्यम से आवास, कृषि, वाहन, लघु उधमी एवं अचल संपत्ति दिया गया।
यूको बैंक के अंचल प्रबंधक द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के संबंध में कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर त्योहार के मौसम में सभी बैंकों ने मिलकर ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा ऋण मुहैया कराया एवं सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के तहत आम आदमी को बैंकों के माध्यम से आसानी से प्रधानमंत्री जीवन च्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। यूको बैंक के महाप्रबंधक द्वारा बैंकों के विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया तथा आम आदमी को बुढ़ापे में सरकार द्वारा मिल रही पेंशन योजना के बारे में बताया।
स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ इंडिया एवं अन्य बैंको के वरीय अधिकारी द्वारा क्रेडिट आउटरीच अभियान के संदर्भ में शिविर में आए हुए लोगो को जानकारी दी गई। एलडीएम मोना कुमारी ने कार्यक्रम में आने के लिए डीएम, डीडीसी एवं सभी बैंको के वरीय पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।