Amrita Pandey: सुसाइड नहीं मर्डर... गला दबाकर की गई थी भोजपुरी एक्ट्रेस की हत्या, अब इन 2 रिपोर्ट में उलझी पुलिस
Amrita Pandey Murder Case भोजपुरी अदाकारा अमृता पांडेय ने आत्महत्या नहीं की थी। उनकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे हुए इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस को इस बात का शक है कि अमृता की गला घोंटने वालों ने ही उसके मोबाइल फोन में वॉट्सऐप पर वह चर्चित स्टेटस डाला होगा।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भोजपुरी अदाकारा अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय ने आत्महत्या नहीं की थी। अमृता पांडेय की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई है।
पुलिस को इस बात का शक है कि अन्नपूर्णा की गला घोंटकर हत्या करने वाले ने ही तब उसके मोबाइल फोन में सक्रिय वॉट्सऐप पर वो चर्चित स्टेटस डाला होगा। उसका मकसद पुलिस की जांच को भटकाना रहा होगा।
एसएसपी आनंद कुमार ने मामले में फॉरेंसिक जांच टीम की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में परस्पर विरोधाभाष को देखते हुए पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक से उनका सप्लीमेंट्री ओपिनियन मांगा है।
इसके लिए उन्होंने सिटी एसपी मिस्टर राज के नेतृत्व में जांच टीम भी गठित कर दी है, जो चिकित्सक से उनकी पूरक राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने नए सिरे से शुरू की जांच
27 अप्रैल को फंदे पर लटकते हाल में अमृता के शव बरामदगी और घटनास्थल की परिस्थितिजन्य साक्ष्य, फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम में अंतर के बाद पुलिस टीम जांच में फूंक-फूंककर कदम रख रही है।सिटी एसपी मिस्टर राज ने अन्नपूर्णा अमृता पांडेय के शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक से री-ओपिनियन लेने की कवायद शुरू कर दी है।अबतक अन्नपूर्णा मामले में सुस्त पड़ी जोगसर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आते ही घटनाक्रम की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।पुलिस जांच में शक के दायरे में अब अन्नपूर्णा के पति चंद्रमणि और पति-पत्नी के बीच के मधुर रिश्ते में कड़वाहट लाने वाली वो भी आ गई है।
जोगसर पुलिस पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक की री-ओपिनियन रिपोर्ट आते ही अप्राकृतिक मौत वाली रिपोर्ट को हत्या के केस में तब्दील करने की कवायद करेगी।जोगसर पुलिस अन्नपूर्णा के पति चंद्रमणि तथा आदमपुर घाट रोड स्थित दिव्य धर्म अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाले पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।