VIDEO: बिहार में कन्हैया के काफिले पर फिर हमला, मीडियाकर्मियों से भी भिड़े बाउंसर्स
बिहार के जमुई जिले में जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं सीपीआइ नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर नाराज लोगों ने फिर हमला किया। कन्हैया एक एक आमसभा को संबोधित करने जा रहे थे।
By Kajal KumariEdited By: Updated: Mon, 10 Feb 2020 10:56 PM (IST)
जमुई, जेएनएन। बिहार में जमुई के महिसौड़ी चौक पर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर एक बार फिर से हमला हुआ है। काफिले पर आक्रोशित लोगों ने अंडा और मोबिल फेंका। कहा जा रहा है कि हमले की इस घटना को स्थानीय युवकों द्वारा अंजाम दिया गया है। कन्हैया के काफिले पर उस समय हमला हुआ जब वो परिसदन से नवादा जाने के लिए निकले थे।
जानकारी के मुताबिक इस हमले के दौरान कन्हैया के बाउंसरों ने भी खूब हंगामा किया तथा कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की।
इससे पूर्व सभा के दौरान भी कुछ युवकों ने कन्हैया के बोलने के दौरान विरोध किया था। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत किया गया। अभी कन्हैया को आढ़ा गांव में एनसीआर के विरोध में 15 दिनों से चल रहे धरना में भाग लेने जा रहे थे। उनके वाहन के काफिले पर आक्रोशित लोगों ने अंडा और मोबिल फेंका है।#bihar में एक बार फिर कन्हैया कुमार के काफिले पर लोगों ने हमला कर दिया है। कन्हैया के बाउंसर्स की मीडियाकर्मियों से तीखी झड़प हुई है।#bihar #कन्हैयाकुमार #काफिला pic.twitter.com/W8f60e2cVq
— kajal lall (@lallkajal) February 10, 2020
बिहार में कन्हैया कुमार के काफिले पर हमले का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले सुपौल में, कटिहार में सीवान में भी उनके काफिले पर हमले हो चुके हैं। गौरतलब है कि एनआरसी और सीएए के खिलाफ कन्हैया पूरे बिहार में अपनी 'जन-गण-मन यात्रा' पर हैं। कन्हैया ने इस यात्रा की शुरुआत 30 जनवरी को बेतिया से की है। बीते बुधवार को कन्हैया कुमार के काफिले पर सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था, जिससे उनके काफिले में शामिल दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। हालांकि, इस घटना में कन्हैया को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था, लेकिन एक चालक को हल्की चोट आई थी। इसके बाद कटिहार में भी उनके काफिले पर हमला किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।