TMBU में UG Admission के लिए आया बड़ा अपडेट! जल्दी करें, वरना हाथ से निकल जाएगा मौका
TMBU Admission 2024 टीएमबीयू प्रशासन की ओर से स्नातक में नामांकन लेने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है। कॉलेज प्रशासन द्वारा स्नातक में नामांकन के लिए छात्रों को एक और मौका दिया गया है। साथ ही एक शर्त भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन उन्हीं विषयों में लिए जाएंगे जिसमें पहले से सीटों के लिए कम आवेदन प्राप्त हुए थे।
संवाद सूत्र, नाथनगर(भागलपुर)। टीएमबीयू प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र (2024-28) स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए शर्त के साथ ऑनलाइन आवेदन का एक और मौका छात्र-छात्राओं को देगा। इसके लिए शर्त रखी गई है कि उन्हीं विषयों के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा, जिसमें शुरूआत में सीटों के विरूद्ध कम आवेदन हुए थे।
बाकी विषयों में ऑनलाइन आवेदन का विकल्प नहीं दिया जाएगा। यह व्यवस्था आन द स्पॉट नामांकन के तहत होगा। इसके लिए डीएसडब्ल्यू डा. बिजेंद्र कुमार ने सभी कॉलेजों को जरूरी निर्देश दिया है।
कॉलेजों ने भी खाली सीटों की सूची और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी कर दी है।
इस प्रक्रिया के तहत ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया था और उनका नाम मेधा सूची में आ गया था, लेकिन वे किसी कारणवश नामांकन नहीं ले सके थे। ऐसे विद्यार्थी भी कॉलेजों के पोर्टल ऑनलाइन आवेदन करके उसकी हार्ड कापी दस्तावेजों के साथ कॉलेजों में जमा करेंगे। एसएसम कालेज, मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी कालेज और बीएन कॉलेज ने अलग-अलग सूचना जारी कर दी है।
बिना अनुमति जारी कर दिया नामांकन आवेदन
Bihar Teachers: बिहार के टीचरों को शिक्षा विभाग ने दे दिया नया टास्क, अगर नहीं किया ये काम तो रुक जाएगी सैलरी