Bihar News: सावधान! कहीं आपके नंबर से कोई और तो नहीं चला रहा वाहन, जरा सी चूक लगा सकती है बड़ा चूना
नंबर टेंपरिंग और डुप्लीकेट नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने का मामला बढ़ रहा है। शहर की सड़कों पर ऑटोमेटिक चालान से बचने के लिए कुछ शातिर नंबर प्लेट पर टेप चिपका रहे हैं और आंशिक बदलाव कर आपके नंबर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में आपकी गाड़ी घर में रहने के बावजूद चालान का मैसेज मोबाइल पर आ सकता है।
अभिषेक प्रकाश, भागलपुर। अगर आपके पास दो या चार पहिया वाहन है तो थोड़ा संभल जाएं। शहर में इन दिनों नंबर टेंपरिंग और डुप्लीकेट नंबर लगा वाहन चलाने का मामला बढ़ता जा रहा है।
शहर की सड़कों पर आटोमेटिक चालान से बचने के लिए कुछ शातिर नंबर प्लेट पर टेप चिपका और आंशिक बदलाव कर आपके नंबर का गलत उपयोग कर रहे हैं।ऐसे में आपकी गाड़ी घर में रहने के बावजूद चालान का मैसेज मोबाइल पर आ जाए तो चौंकिएगा नहीं। क्योंकि पुलिस सिर्फ चालान काटने में व्यस्त है, जबकि नंबर से छेड़छाड़ करने वालों पर उनकी नजर नहीं जा रही। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या स्मार्ट सिटी में लगे कैमरे सिर्फ चालान काटने के लिए हैं।
बड़ा सवाल: शहर में एक ही नंबर की दो बाइक कैसे
इशाकचक में रहने वाले शशांक शेखर की गाड़ी नंबर बीआर 10 एस 3483 से शहर में एक अन्य गाड़ी चल रही है। जिसका उन्हें पता तब चला जब उनके नंबर पर पिछले दिनों तीन चालान आ गए।शशांक शेखर ने बताया कि उनकी गाड़ी हीरो की ग्लैमर है। जबकि जिस गाड़ी का चालान मिला है उस गाड़ी पर साधारण नंबर प्लेट से बीआर 10 एस 3483 अंकित है। साथ ही, आईएनडी भी अंकित है। वह एचएफ डीलक्स प्रतीत होता है।
पहला चालान 19 जनवरी को जीरो माइल में डबल हेलमेट का उपयोग नहीं करने के मामले में, दूसरा 18 फरवरी को जीरो माइल में ही ट्रिपल लोडिंग और डबल हेलमेट नहीं रहने से और तीसरा कचहरी चौक पर 30 मई को डबल हेलमेट नहीं रहने के कारण काटा गया है।शशांक ने बताया कि अगर ऐसे में किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो पुलिस उन्हें ही पकड़ेगी। यातायात पुलिस को जल्द संज्ञान लेना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।