Move to Jagran APP

Bhagalpur Bihar Weather News: होगा वर्षा- मेघ गर्जन और वज्रपात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bhagalpur Bihar Weather News बिहार में बीते तीन दिनों से वर्षा हो रही है। मानसून सक्रिय दिखाई दे रहा है। सोमवार और आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में वर्षा वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना है।

By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 07:26 AM (IST)
Hero Image
Bhagalpur Bihar Weather News: सोमवार को वर्षा की संभावना।
Bhagalpur Bihar Weather News: बिहार में एकाएक मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार को वर्षा हुई थी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। भागलपुर में अगले 24 घंटों के दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा, मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, आसपास के जिलों में बांका जमुई, मुंगेर, खगड़िया और लखीसराय में भी बारिश की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

उत्तरी भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं। वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है। खुले में या पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होने की सलाह दी गई है।

हल्‍के से मध्‍यम स्‍तर की वर्षा का पूर्वानुमान

शनिवार को जहां भागलपुर और आसपास के जिलों में जोरदार बारिश हुई वहीं रविवार को दोपहर के समय आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि, सोमवार को सुबह तेज धूप निकली हुई है लेकिन शाम तक मौसम परिवर्तन के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। भागलपुर का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, ऐसा पूर्वानुमान है। आसपास के जिलों में भी इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान है।

इसलिए हो रही बारिश

मौसम विज्ञानी के अनुसार, मानसून ट्रफ की पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी से व पश्चिमी छोर बरेली, कानपुर, उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है। इन सभी मौसमी प्रभावों के कारण प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है।

रविवार को बिहार के इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा

  • चेनारी में 44 मिमी
  • बेलहर में 20.4 मिमी
  • त्रिवेणी में 17.7 मिमी
  • अधवारा में 16 मिमी
  • कटोरिया में 12 मिमी
  • बहादुरगंज में 9.4 मिमी
  • मनिहारी में 8.2 मिमी
  • भभुआ में 8.2 मिमी
  • नौहट्टा में 7.4 मिमी
  • बौसी में 6 मिमी
  • डेंगराघाट में 5.2 मिमी
  • दरौली में 5 मिमी
  • पटना में 1.5 मिमी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।