Bhagalpur Blast: 14 लोगों की मौत के बाद उठ रहे कई सवाल, 20 साल पहले भी उसी मकान में चार लोगों की हुई थी मौत
Bhagalpur Blast भागलपुर में देर रात धमाके में 14 लोगों की मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। 20 साल पहले भी उसी मकान में धमाका हुआ था इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। अब एक बार फिर...
By Abhishek KumarEdited By: Updated: Fri, 04 Mar 2022 12:53 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Blast: भागलपुर शहरी क्षेत्र के काजीचक इलाके के नवीन आतिशबाज के घर देर रात भीषण विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था की पूरा 2 मंजिला इमारत ढा गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं। मृतकों में गणेश सिंह उर्मिला देवी राजकुमार सा पिंकी देवी और एक बच्चा शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
एक साथ पांच लोगों की मौत के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, यह यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी नवीन आतिशबाज के काजीचक स्थित घर पर दो बार विस्फोट हो चुका है। 2002 में भी विस्फोट के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी। चार साल पहले विस्फोट में कुछ लोग जख्मी हुए थे। लेकिन इसके बाद भी वे लोग बारूद का कारोबार कर रहे।
ये भी पढ़ें:- Bihar Crime: भागलपुर में देर रात भीषण धमाका, कई मकानों के परखचे उड़े, पांच की मौत, 12 जख्मी
शहर के बीचोबीच बारूद का ढेर, नहीं हो रही थी कोई कार्रवाई
शहर के बीचोबीच घनी आबादी में नवीन आतिशबाज नवीन आतिशबाज बारूद का कारोबार कर रहा थाए लेकिन इसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत भी पुलिस से दर्ज कराई थी लेकिन पटाखे और फुलझड़ी बहाने बेचने के बहाने भारी मात्रा में बारूद के कारोबार करता था।
विस्फोट के बाद अंधेरे में डूबा शहरकाजीचक में विस्फोट के बाद उर्दू बाजार राम सा रिकाबगंज विक्रमशिला कॉलोनी आदि इलाके अंधेरे में डूब गए बिजली आपूर्ति इस इलाके कट ठप कर दिया गया। घर के आसपास तार और पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
आसपास के लोगों ने महसूस किया भूकंप का झटकाविस्फोट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आसपास के लोगों ने सोचा भूकंप आ गया है गुण मिलन साथ ही उर्दू बाजार रामसर विक्रमशिला कॉलोनी रेकाबगंज जब्बार चेक इलाकों में रहने वालों घरों में कंपन महसूस हुआ। आनन-फानन में लोग घर छोड़कर रोड पर आ खड़े हुए। इसके बाद लोगों को हादसे के बारे में पता चला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।