Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bhagalpur News: भागलपुर में एक और पुल हुआ ध्वस्त, पथ निर्माण विभाग ने पहले ही भांप लिया था खतरा

भागलपुर में पीरपैंती बाजार से बाबुपुर तक सड़क पर स्थित एक जर्जर पुल गुरुवार को मूसलाधार बारिश के दौरान ध्वस्त हो गया। पथ निर्माण विभाग ने 4 महीने पहले ही सुरक्षा कारणों से इस पुल पर वाहनों और लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी थी। यह पुल लगभग 18 साल पुराना था और काफी समय से जर्जर हालात में था।

By Sanjay Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 03 Oct 2024 01:41 PM (IST)
Hero Image
भागलपुर में फिर से एक पुल हुआ ध्वस्त (जागरण)

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर के पीरपैंती बाजार से बाखरपुर होते हुए बाबुपुर तक पथ निर्माण विभाग की सड़क पर चौखंडी के समीप जर्जर क्षतिग्रस्त पुल धवस्त हो गया है। विभाग ने जर्जर और नीचे से उसके पिलर के क्षतिग्रस्त को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर करीब चार माह पूर्व ही बड़ी छोटी सभी वाहनों तथा लोगो के आवागमन पर रोक लगा दिया था।

गुरुवार को हो रहे मूसलाधार बारिश के दौरान हुआ ध्वस्त। यह पुल करीब 18 वर्ष पूर्व पंचायत समिति से बना हुआ था। काफी दिनों से जर्जर था।

ये भी पढ़ें

Bihar Flood News Live: बिहार में बाढ़ से कहां-कहां मच रही तबाही? देखें भयावह तस्वीरें; कमला बलान से पानी ओवरफ्लो

Flood in Bihar सबकुछ तबाह करता तेजी से आगे बढ़ रहा कोसी बराज का पानी, गांव-घर से लेकर फसल तक हो रहे तहस-नहस

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें